रांची:श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए इशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. अय्यर इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले छह वनडे मैचों में चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है. अय्यर ने शतक लगाने के बाद बेहद शानदार तरीके से जश्न मनाया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में अय्यर से जब वनडे में दूसरा शतक पूरा करने के बाद जश्न मनाने के तरीके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने जश्न मनाने के बारे में कोई तरीका नहीं सोचा था यह स्वाभाविक रूप से हो गया. मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता था. वे बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे और माहौल उत्तेजना पूर्ण था.