साउथम्पटन: भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला महज एक टेस्ट मैच है और इससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होना है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां हैम्पशायर बाउल में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है.
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकार वार्ता में कहा, "हम सिर्फ कल से शुरू हो रहे एक टेस्ट मैच को नहीं देख सकते हैं. हमें उन सभी छह टेस्ट मैच को देखना है जो हमें इंग्लैंड में खेलने हैं."
उन्होंने कहा, "WTC फाइनल किसी चीज को प्रतिबिंबित नहीं करने जा रहा है. लोग जानते हैं कि पिछले चार-पांच साल में क्या हुआ है. हम लोग उत्कृष्टता में खेल रहे हैं और जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या हैं. हमारे लिए यह एक अन्य टेस्ट मैच है."
भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
कोहली ने कहा, "हम जो सोचते हैं वो बाहर सोचने वाले लोगों से अलग है। आगे बढ़ने के लिए हमारी प्रक्रिया है और हम उस दिशा में आगे बढ़ते हैं."