मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर वह लगातार चयनकर्ताओं के संपर्क में हैं.
मैक्सवेल ने 2017 के बांग्लादेश दौरे के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. मैक्सवेल ने सात टेस्ट मैचों में 26.07 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें रांची में भारत के खिलाफ शतक भी लगाया था. उनका आखिरी मैच अक्टूबर 2019 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.
ये भी पढ़ें- गेंदबाज के तौर पर एशेज में एंडरसन, कमिंस से ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं: पूर्व क्रिकेटर एल शिवरामकृष्णन
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने शुक्रवार को मैक्सवेल के हवाले से कहा "मैं अपने खेल के बारे में अच्छा महसूस करता हूं. मैं चयनकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क में हूं और अगर मुझे टेस्ट में खेलने का अवसर मिलता हैं तो मैं लाल गेंद से खेलने के लिए तैयार हूं." मैक्सवेल, जो बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे.
एशेज आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहा है.
एशेज टूर 2021 का पहला टेस्ट देखें, सोनी सिक्स (अंग्रेज़ी), सोनी टेन 3 (हिंदी) और सोनी टेन 4 (तमिल और तेलुगु) चैनलों पर लाइव देखें, सुबह 5:30 बजे से 8 से 12 दिसंबर 2021 तक