नई दिल्ली :टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 209 रनों की करारी हार के बाद अपनी टीम का समर्थन किया है. साथ की उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2021-23 के दौरान टीम के अथक प्रयासों की सराहना की है. बता दें कि नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज होने के बावजूद अश्विन को इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. कोच द्रविड़ ने मैच के बाद एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, 'बारिश की संभावना को देखते हुए हमने 4 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल करने का फैसला किया, इसलिए अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया'.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी है और हार के बाद टीम इंडिया का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा, 'इस WTC फाइनल को जीतने और टेस्ट क्रिकेट के इस चक्र को बंद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई. चीजों के गलत पक्ष पर समाप्त होना निराशाजनक है, फिर भी पिछले 2 वर्षों में यहां पहले स्थान पर आना एक अच्छा प्रयास था'. उन्होंने आगे लिखा, 'सभी गड़बड़ी और तीखे आकलन के बीच, मुझे लगता है कि इस चक्र में खेलने वाले मेरे सभी साथियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कोचिंग और सहायक कर्मियों को धन्यवाद देना बहुत महत्वपूर्ण है, जो समर्थन की चट्टान की तरह डटे रहे हैं'.