दुबई: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी नहीं कर पाना मुंबई इंडियन्स ही नहीं बल्कि टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही भारतीय टीम के लिए भी बड़ा झटका है.
भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम में जगह दी है लेकिन बड़ौदा का यह आलराउंडर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहा है. दो साल पहले ब्रिटेन में हार्दिक की पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने काफी कम गेंदबाजी की है.
गावस्कर ने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी नहीं करना बड़ा झटका है, सिर्फ मुंबई इंडियन्स के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी क्योंकि उसे टीम में आलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है. और अगर आप टीम में हो, छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हो और आप गेंदबाजी नहीं कर रहे हो तो कप्तान के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं.’’
ये भी पढ़ें-बाप रे! भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए
गावस्कर ने कहा, ‘‘उसे वह लचीलापन और विकल्प नहीं मिलते जो छठे या सातवें नंबर पर आलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी करने वाले से जरूरत होती है.’’
गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने भारतीय टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल में थोड़ी ढिलाई बरती है.