नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इशांत शर्मा उन चंद तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में केवल दूसरे तेज गेंदबाज के साथ-साथ चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. उस समय तक कपिल देव के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम का और कोई भी तेज गेंदबाज सबसे अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल पाया था. वहीं दो स्पिनर अनिल कुंबले व हरभजन सिंह ने 100 टेस्ट मैचों का आंकड़ा छूने में सफलता पायी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड भी बनाया था. आज 2 सितंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनसे जुड़े कुछ तथ्य आपके साथ साझा करना चाहेंगे, जिन्हें खेल प्रेमी पढ़ना और देखना चाहते हैं.
इशांत शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 25 मई को शुरू हुआ. इस मैच में वह केवल एक विकेट ले पाए थे. हालांकि यह टेस्ट भारत ने एक पारी व 239 रनों से जीता था. इसमें 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक बनाए थे. नवंबर 2021 में इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला. इसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और यह टेस्ट ड्रा हो गया था। इशांत शर्मा ने अपने 105 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 311 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार दोनों पारियों में 10 विकेट व 11 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था. वह पिंक बाल से एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.
इशांत शर्मा ने अपना पहला एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में खेला था, जिसमें विकेट तो नहीं मिला था, लेकिन टीम इंडिया सचिन की शानदार पारी से जीत गयी थी। वहीं आखिरी वन डे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में खेला था, जिसमें दो विकेट लिए थे और यह मैच भी भारत ने 330 रनों का पीछा करते हुए जीता था. 80 मैचों के एकदिवसीय करियर में इशांत ने कुल 115 विकेट लिए हैं.
इशांत शर्मा ने अपना पहला और टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2008 में खेला था, जबकि आखिरी टी-20 मैच अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था. इसमें भी भारतीय टीम को जीत मिली थी. 14 मैचों के करियर में इशांत ने कुल 14 विकेट लिए हैं.
साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ईशांत ने 2021 में इंग्लैंड के साथ मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे. 100वें टेस्च मैच पर देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने इशांत शर्मा को खास सम्मान दिया था.
पहला और आखिरी छक्का
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गेंदबाज छाए हुए थे और बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसे में बल्लेबाजी के लिए आए इशांत शर्मा ने अनोखा कारनामा कर दिखाया था और अपने 100वें टेस्ट मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का छक्का लगाया था. यह उनके केवल टेस्ट करियर का ही नहीं, बल्कि ओवरऑल इंटरनेशनल करियर का पहला छक्का और आखिरी छक्का था.
बताया जाता है कि 32 साल के इशांत शर्मा जब मैच में बैटिंग करने उतरे तब भारतीय टीम 125 रन पर अपने 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. अभी टीम के स्कोर में 9 रन और जुड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. टीम का स्कोर 9 विकेट पर 134 रन हो गया था. उसके बाद इशांत शर्मा का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए तो इशांत शर्मा ने 51वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ में जोरदार छक्का लगाया. जो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला और आखिरी छक्का बना. उन्होंने यह छक्का जैक लीच की गेंद पर लगाया, जो तब तक मैच में 4 विकेट ले चुके थे. आखिरकार इशांत मैच में 20 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.