दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Birthday Special : अपने 100वें टेस्ट मैच को छक्के से यादगार बनाने वाला खिलाड़ी,और भी हैं कई रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट मैच में अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड भी बनाया था. यह आप जानना चाहेंगे. उनके जन्मदिन पर जानिए यह खास बात

Ishant Sharma Birthday Special
इशांत शर्मा (डिजाइन फोटो)

By

Published : Sep 2, 2022, 9:04 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इशांत शर्मा उन चंद तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में केवल दूसरे तेज गेंदबाज के साथ-साथ चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. उस समय तक कपिल देव के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम का और कोई भी तेज गेंदबाज सबसे अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल पाया था. वहीं दो स्पिनर अनिल कुंबले व हरभजन सिंह ने 100 टेस्ट मैचों का आंकड़ा छूने में सफलता पायी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड भी बनाया था. आज 2 सितंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनसे जुड़े कुछ तथ्य आपके साथ साझा करना चाहेंगे, जिन्हें खेल प्रेमी पढ़ना और देखना चाहते हैं.

इशांत शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 25 मई को शुरू हुआ. इस मैच में वह केवल एक विकेट ले पाए थे. हालांकि यह टेस्ट भारत ने एक पारी व 239 रनों से जीता था. इसमें 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक बनाए थे. नवंबर 2021 में इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला. इसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और यह टेस्ट ड्रा हो गया था। इशांत शर्मा ने अपने 105 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 311 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार दोनों पारियों में 10 विकेट व 11 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था. वह पिंक बाल से एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.

इशांत शर्मा ने अपना पहला एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में खेला था, जिसमें विकेट तो नहीं मिला था, लेकिन टीम इंडिया सचिन की शानदार पारी से जीत गयी थी। वहीं आखिरी वन डे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में खेला था, जिसमें दो विकेट लिए थे और यह मैच भी भारत ने 330 रनों का पीछा करते हुए जीता था. 80 मैचों के एकदिवसीय करियर में इशांत ने कुल 115 विकेट लिए हैं.

इशांत शर्मा रिकॉर्ड (सौ. क्रिक इंफो)

इशांत शर्मा ने अपना पहला और टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2008 में खेला था, जबकि आखिरी टी-20 मैच अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था. इसमें भी भारतीय टीम को जीत मिली थी. 14 मैचों के करियर में इशांत ने कुल 14 विकेट लिए हैं.

साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ईशांत ने 2021 में इंग्लैंड के साथ मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे. 100वें टेस्च मैच पर देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने इशांत शर्मा को खास सम्मान दिया था.

इशांत शर्मा (डिजाइन फोटो)

पहला और आखिरी छक्का
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गेंदबाज छाए हुए थे और बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसे में बल्लेबाजी के लिए आए इशांत शर्मा ने अनोखा कारनामा कर दिखाया था और अपने 100वें टेस्ट मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का छक्का लगाया था. यह उनके केवल टेस्ट करियर का ही नहीं, बल्कि ओवरऑल इंटरनेशनल करियर का पहला छक्का और आखिरी छक्का था.

बताया जाता है कि 32 साल के इशांत शर्मा जब मैच में बैटिंग करने उतरे तब भारतीय टीम 125 रन पर अपने 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. अभी टीम के स्कोर में 9 रन और जुड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. टीम का स्कोर 9 विकेट पर 134 रन हो गया था. उसके बाद इशांत शर्मा का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए तो इशांत शर्मा ने 51वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ में जोरदार छक्का लगाया. जो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला और आखिरी छक्का बना. उन्होंने यह छक्का जैक लीच की गेंद पर लगाया, जो तब तक मैच में 4 विकेट ले चुके थे. आखिरकार इशांत मैच में 20 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड के दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में जब भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने करियर के 100 टेस्ट खेले तो वह एशिया के चौथे तेज गेंदबाज बने थे. इनसे पहले 100 टेस्ट खेलने वालों में कपिल देव (131 टेस्ट), श्रीलंका के चामिंडा वास (111टेस्ट), वसीम अकरम (104 टेस्ट) खेल चुके थे.

इसे भी देखें :भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

जहीर व श्रीनाथ से निकले आगे
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. उसके बाद उन्होंने जहीर खान के साथ अपनी जोड़ी बनाकर कई बार टीम इंडिया को एक दिवसीय व टेस्ट मैचों में जीत दिलायी. इशांत शर्मा टेस्ट करियर में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले देश के तीसरे तेज गेंदबाज हैं. इशांत से पहले सिर्फ कपिल देव और जहीर खान ऐसा कर चुके हैं. भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों में कपिल देव (1978-1994), 131 टेस्ट पहले स्थान पर हैं. कपिल ने अपने करियर में कुल 434 विकेट लिए हैं. इसके बाद इशांत का नाम है, जिन्होंने 311 विकेट लिए हैं. तीसरे स्थान पर जहीर खान हैं, जो 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट मैचों में खेले थे. जहीर ने कुल 311 विकेट लिए हैं. इस क्रम में चौथे स्थान पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 1991 से 1992 के बीच कुल 67 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 231 विकेट हासिल किए थे.

नवें नंबर पर हैं इशांत
वहीं अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने 163 मैच, वीवीएस लक्ष्मण 134 मैच, पूर्व कप्तान अनिल कुंबले 132 मैच, कपिल देव 131 मैच , सुनील गावस्कर 125 मैच, दिलीप वेंगसरकर 116 मैच, सौरव गांगुली 113 मैच, हरभजन सिंह 103 टेस्ट मैच और वीरेंद्र सहवाग भी 103 टेस्ट मैच खेले हैं. इस तरह से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वालों की सूची में 105 टेस्ट मैच खेलकर वह नवें नंबर पर हैं.

इसे भी देखें :INDvsWI : कपिल देव को पीछे छोड़ इशांत शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड

खास हैं पत्नी प्रतिमा सिंह
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह भी बेहद खास हैं और वह भी एक इंटरनेशनल खिलाड़ी रही हैं. बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा भी इशांत की तरह काफी लंबी हैं. उनकी हाइट 5 फीट आठ इंच है. उन्होंने फिजिकल एजूकेशन में मास्टर की डिग्री ली हुई है. इसके अलावा बास्केटबॉल कोचिंग का भी डिप्लोमा किया हुआ है. उत्तर प्रदेश के बनारस में जन्मीं प्रतिमा ने बास्केटबॉल में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. वह भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की सदस्य रही हैं. प्रतिमा ने 2003 में 13 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था. 2006 में वह भारतीय जूनियर महिला बास्केटबॉल टीम में आ गई थी और 2008 में वह इस टीम की कैप्टन बन गई थी. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद इशांत और प्रतिमा ने 2016 के अंत में शादी कर ली. प्रतिमा को भले ही क्रिकेट ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन वह अक्सर इशांत का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details