नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल से पहले बीसीसीआई ने जांघ की चोट के कारण बाहर हुए केएल राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल करने की घोषणा की है. स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि 1 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टाटा आईपीएल 2023 के 43वें मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए केएल राहुल की दाहिनी जांघ में चोट लग गई थी. विशेषज्ञों से परामर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया कि राहुल जल्द से जल्द सर्जरी करवाएंगे और इसके लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब करेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से बाहर हो गए थे.
WTC फाइनल से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रहा है. इस बड़े मैच के लिए पूर्व में घोषित टीम इंडिया के स्कवॉड के कुछ खिलाड़ी हाल ही में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मामूली रूप से भी चोटिल हुए हैं. उमेश यादव और जयदेव उनादकट चोटिल हैं और उनके ऊपर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है. इन दोनों को लेकर भी बीसीसीआई ने अपडेट दिया है.
बीसीसीआई ने बताया जयदेव उनादकट को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए साइड रोप पर फिसलने से बाएं कंधे में चोट लग गई थी. एक विशेषज्ञ परामर्श मांगा गया है और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के लिए स्ट्रेंथ और रिहैब सत्र से गुजर रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा.