दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ishan Kishan half century : किशन की फिफ्टी नहीं आई काम, वेस्टइंडीज ने भारत को दी मात

India Vs West Indies 2nd ODI : दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इशान किशन की फिफ्टी बेकार चली गई. इस मुकाबले में विंडीज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 181 रन के स्कोर पर समेट दिया था और भारत 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है.

Ishan Kishan and Shubman Gill
इशान किशन और शुभमन गिल

By

Published : Jul 30, 2023, 12:59 PM IST

बारबाडोस : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शनिवार को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस में खेला गया. इसमें वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मैच में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार फिफ्टी जड़कर 55 रन स्कोर किए. लेकिन किशन भारत को फिर जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. टीम इंडिया मुश्किल पिच पर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में बारिश ने भी बाधा डाली. लेकिन कोई भी ओवर नहीं गंवाया गया.

इससे पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज की थी. लेकिन यह मैच भारत ने गंवा दिया. इस मुकाबले में किशन और शुभमन गिल ने शुरुआती विकेट के लिए 90 रन जोड़े. लेकिन वेस्टइंडीज ने विकेट से मिले लाभ का फायदा उठाया जो धीमा था. लेकिन उछाल भी दे रहा था. रोमारियो शेफर्ड (3-37) और गुडाकेश मोती (3-36) वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. जबकि अल्जेरी जोसेफ ने सात ओवरों में 2-35 का दावा किया. वेस्टइंडीज ने भी अच्छी फील्डिंग की और कुछ शानदार कैच लपके. वहीं, भारतीयों को मैच में वापसी करने के कई मौके नहीं दिए. लेकिन पारी के बीच में पहली बार बारिश के व्यवधान से ठीक पहले भारत पर संकट आ गया. जब मेहमान टीम ने लगातार गेंदों पर दो विकेट खो दिए और 18वें ओवर में 95/2 के मुकाबले 25वें ओवर में 113/5 पर सिमट गई. भारत ने इस मैच में जो प्रयोग किये वह काम नहीं आये और मुश्किल विकेट पर वह कम से कम 40 रन से चूक गए.

रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिए जाने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या (7) ने जेडेन सील्स के कंधे की ऊंचाई के आसपास बाउंसर खींचने की कोशिश की. लेकिन गेंद सीधे मिडविकेट पर ब्रैंडन किंग के पास पहुंच गई. पंड्या 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे. संजू सैमसन (9) 25वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. क्योंकि उन्होंने लेगस्पिनर यानिक कारिया की गेंद पर स्लिप में जैसे ही चौका मारने के लिए तैयार हुए. गेंद घूम गई और उछलकर किनारे पर चली गई. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद भारत ने अच्छी शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाजों इशान किशन और शुबमन गिल (34) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. ईशान ने छह चौके और एक छक्का जड़कर 55 रन बनाए. सीरीज के शुरुआती मैच में 52 रनों की पारी के बाद यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है.

किशन जो एक करीबी रन-आउट प्रयास से बच गए और अल्जारी जोसेफ की तेजी से उठती हुई गेंद उनके हाथ पर लगी. उन्होंने 51 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आठवें ओवर में जोसेफ की लगातार गेंदों पर चौके लगाए और पिछले ओवर में मेयर्स को गेंदबाज के सामने शानदार तरीके से आउट किया. 15वें ओवर में अल्जारी जोसेफ के एक शॉर्ट वाइड रैंप शॉट ने उन्हें एक और चौका दिलाया और इसके बाद 15वें ओवर में मोती को लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ दिया. लेकिन जिस आसानी से वह बल्लेबाजी कर रहे थे. उसे देखते हुए वह तभी आउट हो गए. जब भारत उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहा था.

छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़कर पारी को थोड़ा संभालने और 30 मिनट की बारिश की बाधा के बाद भारत ने फिर से दो विकेट जल्दी खो दिए. क्योंकि रवींद्र जड़ेजा (10) और सूर्यकुमार यादव (24) आउट हो गए. जडेजा को रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर यानिक कारिया ने कैच किया. शार्दुल ठाकुर ने 22 गेंदों पर 16 रनों का योगदान दिया. लेकिन भारतीय टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 38वें ओवर में भारत का स्कोर 167/8 रहा. इसमें शुभमन गिल ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए है.

खेल की खबरें पढे़ं :

IND vs WI : वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को छह विकेट से हराया

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details