हैदराबाद:भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना में हुआ था. वहीं, इस बल्लेबाज को टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने आज ही के दिन अपने बर्थडे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.
बता दें, ईशान ने अपने 23वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनसे पहले जन्मदिन पर गुरशरण सिंह ने भी क्रिकेट में डेब्यू किया था. गुरशरण सिंह ने 8 मार्च साल 1990 में अपने जन्मदिन पर हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट की शुरुआत की. इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में सिर्फ एक वनडे खेला है. इसके अलावा ओवरऑल आंकड़ें की बात की जाए तो ईशान इंटरनेशनल स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें:आईसीसी रैंकिंग : भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया
साल 1990 के अंत और 2000 के शुरुआती दौर की पीढ़ी के भारतीय क्रिकेटरों के आदर्श के तौर पर धोनी का होना स्वाभाविक है. फिर अगर कोई झारखंड के लिए खेलते हुए बड़ा हो रहा है, तो ये और भी सामान्य हो जाता है. ईशान भी धोनी को ही अपना आदर्श मानते हैं और उनकी ही तरह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. बड़े शॉट लगाने की काबिलियत भी कुछ वैसी ही है. हालांकि, झारखंड की ओर से खेलते हुए ईशान ने कुछ ऐसा किया, जो उनके आदर्श धोनी भी नहीं कर सके. ईशान ने साल 2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के खिलाफ 273 रनों की पारी खेली थी, जो झारखंड क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था.
U-19 से पहचान, IPL से कमाया नाम
वैसे ईशान को पहली बड़ी पहचान साल 2016 के ही अंडर-19 विश्व कप से मिली थी. बांग्लादेश में हुए इस टूर्नामेंट में वह भारतीय टीम के कप्तान थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, जहां वेस्टइंडीज से हार मिली थी. हालांकि, खुद ईशान ज्यादा असर नहीं डाल सके थे और सिर्फ 73 रन उनके बल्ले से निकले. इसके बावजूद साल 2016 में ही आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस ने उन्हें 35 लाख की कीमत पर खरीदा था.
यह भी पढ़ें:कोहली ने शानदार बल्लेबाजी के लिए पंत और पांड्या की प्रशंसा की