पटनाःबिहार की राजधानी पटना में जन्मे भारतीय युवा क्रिकेटर ईशान किशन के लिए IPL Auction 2022 में जबरदस्त बोली लगी. IPL 2022 में ईशान को खरीदने के लिए कई टीमें रेस में दिखीं. ईशान की बोली 2 करोड़ रुपए से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं.
इसके बाद अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया. ईशान को लेकर उम्मीद भी ऐसी ही की जा रही थीं और ऑक्शन में हुआ भी ऐसा ही. ईशान को 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई के द्वारा खरीदे जाने के साथ ही युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे, जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था. इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन जारी है. बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है और दो दिन के ऑक्शन का ये पहला फेज है. मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने के साथ हुई.
यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा, हर्षल और राणा भी महंगे बिके
ईशान किशन को 15.25 खरीदे जाने से परिवार में खुशी का माहौल है. पटना में उनके घर पर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ईशान की मां और उनके पिता से इस बाबत बात की. 'हमें इस बात की बेहद खुशी है कि एक हैंडसम अमाउंट ईशान को मिली है. मुंबई इंडियंस की टीम को भी धन्यवाद देते हैं, क्योंकि टीम ने ईशान किशन पर अपना भरोसा जताया है. सुबह से ही टीवी खोल कर परिवार के सभी सदस्य टीवी के सामने बैठे हुए हैं और ऑक्शन की प्रक्रिया देख रहे हैं. ऑक्शन की प्रक्रिया के बाद अभी ईशान से बात नहीं हुई है, लेकिन बीते दिनों ईशान से बात हुई थी और वह आज टीम के साथ कोलकाता जाने वाले थे. ईशान से जब भी बात होती है तो हम क्रिकेट से जुड़ी कोई सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि यह सलाह देने के लिए टीम में काफी वरिष्ठ कोच और एक्सपर्ट खिलाड़ी मौजूद है. उन्हें सिर्फ मोरल बूस्ट-अप करते रहते हैं, जो एक माता पिता का कर्तव्य होता है.'-प्रणव पांडे, ईशान किशन के पिता
'ईशान को इतनी अच्छी राशि मिलने पर हम काफी खुश हैं. ईशान का जब से ऑक्शन हुआ है घर के सभी मोबाइल बज रहे हैं और परिवार वालों और शुभचिंतकों के कॉल लगातार आ रहे हैं और सभी बधाई दे रहे हैं. हम सभी बेहद खुश हैं और मैं चाहती हूं कि ईशान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक अच्छा मुकाम हासिल करें.'-मां सुचित्रा सिंह, ईशान किशन
बता दें, 23 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिका था. मुंबई के साथ पिछले दो सीजन में इस खिलाड़ी ने 40 से ज्यादा एवरेज और 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 757 रन जड़े हैं. पिछले सीजन में सनराइजर्स के खिलाफ 16 गेंद में ताबड़तोड़ पचास रन की पारी देखने लायक थी.