नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेलेंगे. ऐसा उन्होंने अपने वर्क लोड तो कम करने के लिए किया है. खेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह 2023 में खेली जा रही सीरीज और आईपीएल 2023 के वर्क लोड को कम करने के लिए दलीप काफी से हटने का फैसला किया है. इसके अलावा वह अगले सप्ताह एनसीए में जाएंगे, जहां पर वेस्टइंडीज दौरे की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर सकते हैं. कैरेबियाई दौरा ईशान किशन के करियर का सबसे अहम पड़ाव साबित हो सकता है. वहां पर उन्हें खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित करने का मौका मिलना तय हैं और अगर वह खुद को विकेट के पीछे और बल्लेबाज के रूप में स्थापित करने में सफल रहे तो वह तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं.