दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ishaan Kishan : ..तो क्या ऋषभ पंत का विकल्प बनाने का बन रहा है प्लान, दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे ईशान किशन - ऋषभ पंत का विकल्प

ईशान किशन दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, बल्कि वह वेस्टइंडीज दौरे की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने जा रहे हैं, ताकि वह खुद को टेस्ट मैचों के लिए उपयुक्त बना सकें...

Ishaan Kishan may be Rishabh Pant alternative Missing Duleep Trophy
दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे ईशान किशन

By

Published : Jun 17, 2023, 12:10 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेलेंगे. ऐसा उन्होंने अपने वर्क लोड तो कम करने के लिए किया है. खेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह 2023 में खेली जा रही सीरीज और आईपीएल 2023 के वर्क लोड को कम करने के लिए दलीप काफी से हटने का फैसला किया है. इसके अलावा वह अगले सप्ताह एनसीए में जाएंगे, जहां पर वेस्टइंडीज दौरे की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर सकते हैं. कैरेबियाई दौरा ईशान किशन के करियर का सबसे अहम पड़ाव साबित हो सकता है. वहां पर उन्हें खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित करने का मौका मिलना तय हैं और अगर वह खुद को विकेट के पीछे और बल्लेबाज के रूप में स्थापित करने में सफल रहे तो वह तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन ही ऋषभ पंत का विकल्प बन पाएंगे, क्योंकि दिनेश कार्तिक, रिद्धिमाना साहा जैसे दावेदार का करियर खत्म है. वहीं श्रीधर भरत बल्लेबाजी में कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं. इसलिए जब भी ऋषभ पंत का विकल्प बनने के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज की तलाश होगी तो केवल दो ही नाम सामने आएंगे एक केएल राहुल का तो दूसरा ईशान किशन का. कहा जा रहा है कि टीम के चयनकर्ता भी ईशान किशन पर भरोसा करके टीम इलेवन में शामिल करने की बात सोच रहे हैं.

इसे भी देखें..

  • ईशान किशन को मिल सकता है मौका, इन दिग्गजों ने की वकालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details