पोर्ट ऑफ स्पेन :भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. उस समय टीम के खिलाड़ी पवेलियन के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे से यह चर्चा कर रहे थे कि दूसरा विकेट गिरने पर किसको बैटिंग के लिए जाना चाहिए. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कौन जाएगा.
आमतौर पर विराट कोहली ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. कोहली का फॉर्म देखते हुए उनको चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए जाना था, लेकिन विराट कोहली ने खुद इसकी पहल की और अपने स्थान पर ईशान किशन को भेजने की सलाह दी, तब टीम के खिलाड़ियों ने उनके फैसले को सपोर्ट किया.
ईशान किशन को यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद चौथे खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतारा गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के बाद रोहित शर्मा ने टीम की पारी घोषित कर दी और मेजबानों को 365 रनों का लक्ष्य दिया.