मुंबई: भारतीय टीम अगर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने में असफल रही तो टीम के कप्तान विराट कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह ये जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा जा सकता है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में सफल रहे हैं लेकिन उनके नेतृत्व में टीम सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट को जीतने में असफल रही है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के कप्तान कोहली की कप्तानी खतरे में हो सकती है जब वो आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. कोहली कई बार जांच के दायरे में आए हैं, खासकर एक मजबूत टीम होने के बावजूद आईसीसी प्रतियोगिता जीतने में उनकी विफलता के बाद इस संभावना को देखा रहा है.
वेबसाइट ने कहा कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं, जहां वो कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे. कोहली ने WTC फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट परिस्थितियों में दो स्पिनरों को खेलाया था.
रिपोर्ट के अनुसार, BCCI कोहली की कप्तानी को लेकर काफी चिंतित है, खासकर आईसीसी टूर्नामेंटों में क्योंकि वो ICC आयोजनों में एक कप्तान के रूप में विफल रहे हैं. WTC फाइनल के बाद जुलाई में BCCI पदाधिकारियों की बैठक में ये सामने आया कि BCCI के कई अधिकारी कोहली की कप्तानी से संतुष्ट नहीं हैं.