मुंबई:टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और उनके परिवार को बुधवार (24 अगस्त) को मुंबईएयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया. इरफान पठान एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कमेंट्री पेनल में शामिल होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहीं से वो दुबई के लिए रवाना होने वाले थे. इरफान और उनके परिवार को विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया. इरफान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद ही ये आरोप लगाए हैं.
इरफान ने बताया कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे. इरफान पठान बुधवार (24 अगस्त) को दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था. इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. मेरी कन्फर्म टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया. मुझे इसके लिए के लिए काउंटर पर डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ मेरी पत्नी, एक 8 महीने और एक 5 साल का बच्चा भी था. उन्हें भी इससे गुजरना पड़ा.