दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरफन पठान से एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव, बीवी, बच्चों संग डेढ़ घंटा खड़ा रखा - एयरपोर्ट पर इरफान पठान से बदसलूकी

एशिया कप 2022 में भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.

Irfan Pathan was misbehaved at the airport  Irfan Pathan Former star allrounder of Team India  Asia Cup 2022  pathan bad experience with vistara airlines  विस्तारा एयरलाइंस के साथ पठान का बुरा अनुभव  एशिया कप 2022  एयरपोर्ट पर इरफान पठान से बदसलूकी  टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान
Irfan Pathan

By

Published : Aug 25, 2022, 2:10 PM IST

मुंबई:टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और उनके परिवार को बुधवार (24 अगस्त) को मुंबईएयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया. इरफान पठान एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कमेंट्री पेनल में शामिल होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहीं से वो दुबई के लिए रवाना होने वाले थे. इरफान और उनके परिवार को विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया. इरफान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद ही ये आरोप लगाए हैं.

इरफान ने बताया कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे. इरफान पठान बुधवार (24 अगस्त) को दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था. इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. मेरी कन्फर्म टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया. मुझे इसके लिए के लिए काउंटर पर डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ मेरी पत्नी, एक 8 महीने और एक 5 साल का बच्चा भी था. उन्हें भी इससे गुजरना पड़ा.

इरफान पठान की शिकायत पर विस्तारा तुरंत हरकत में आई और ट्वीट कर माफी मांगी. एयरलाइंस ने इरफान से घटना के बारे में जानकारी भी मांगी. विस्तारा ने ट्वीट किया, मिस्टर पठान, हमें आपके अनुभव सुनकर खेद हुआ और हम इसकी जांच करेंगे. एशिया कप 2022 में भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरु होगा. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.

यह भी पढ़ें:दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान कोहली और आजम ने दी एक दूसरे को बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details