दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तानी का बोझ बढ़ा सकता है हार्दिक पांड्या का दर्द, इस कमजोरी पर रखनी होगी पैनी नजर - हार्दिक पांड्या की कप्तानी

हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नियमित कप्तान बनाने को लेकर संभावित खतरे के बारे में ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक खास चेतावनी दी है. ऑलराउंडर इरफान पठान की चेतावनी को चयनकर्ताओं को नजरंदाज नहीं करना चाहिए.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

By

Published : Jan 2, 2023, 10:05 AM IST

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं और हालिया सीरीज में उनकी कप्तानी को देखते हुए एकबार फिर चर्चाएं तेज हो रहीं हैं कि उन्हें स्थायी तौर पर भारत की कप्तानी दे दी जानी चाहिए. वैसे हार्दिक पांड्या ने अपनी पीठ की चोट व दर्द के कारण कई महीने खेल से खुद को दूर रखने के बाद आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाकर एक कप्तान के रूप में अपना कौशल दिखाया, बल्कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टी-20 श्रृंखला में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया.

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप जीतने में कप्तान के रूप में रोहित की विफलता और 2022 में हार्दिक की सफलता ने स्टार-ऑलराउंडर को टी-20 की कप्तानी स्थायी आधार पर देने की मांग उठाई है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल की टी-20 टीम से गैरमौजूदगी के साथ श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में आलराउंडर और फिनिशर के रूप में पांड्या की भी परीक्षा होगी.

ऑलराउंडर इरफान पठान की हार्दिक पांड्या को लेकर चेतावनी

लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को चेतावनी दी है कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी देते समय गुजरात टाइटन्स के कप्तान की फिटनेस पर पैनी नजर रखें. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान कहा, "हार्दिक ने कप्तानी की है, चाहे वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए हो या भारत के लिए शुरुआत में, मुझे लगा कि यह बेहद अच्छा था. वह बहुत फुर्तीले दिखे."

उन्होंने कहा, "जब उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था, लेकिन साथ ही भारत को यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा, चाहे आप उनकी बात करें या टीम मैनेजमेंट की. आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होगा."

इरफान पठान की चेतावनी को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, "उनकी पीठ की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर सकती है, ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या पर बहुत अधिक दबाव डालते समय भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को बहुत सावधान रहना होगा."

अगर उनको कप्तानी सौंपी जाती है और वह चोटिल होते हैं या उनका दर्द फिर से उभरता है तो टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उन्हें फिर से नया कप्तान खोजना पड़ेगा या फिर से किसी पुराने कप्तान को कप्तानी सौंपनी पड़ेगी.

हार्दिक पांड्या ने 81 टी-20 मैचों की 61 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए कुल 1160 रन बनाए हैं, जबकि 62 विकेट भी हासिल करने में सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details