नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के साथ एकदिवसीय सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. अश्विन की आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी हो गई है. ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा को पहले दो मैचों के लिए शामिल किया गया है. टीम की घोषणा के बाद संजू सैमसन के फैंस को निराशा हाथ लगी है.
संजू सैमसन के टीम में चयन न होने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'अगर मैं संजू सैमसन की जगह होता तो बहुत निराश होता'.
इरफान पठान की इस पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. संजू सैमसन के साथ ऐसा पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी फैंस को निराशा हाथ लगी है. फैंस सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में 55.71 की औसत के बावजूद संजू सैमसन को टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया.
एक एक्स यूजर ने कहा कि संजू सैमसन को एशिया कप, आगे आने वाले एशियाई खेल, विश्व कप के साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अनदेखा किया गया. उन्होंने आगे लिखा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया है.