दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 के लिए इरफान पठान ने चुनी अपनी सुपर 4, बताया ये टीमें जाएंगी - इरफान पठान ने विश्व कप 2023 के लिए सुपर 4 को चुना

विश्व कप 2023 से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सुपर 4 टीमों को चुना है. तेज गेंदबाज के अनुसार ये टीमें ही सेमीफाइनल तक का सफर तय करेंगी, उसके बाद इनमें से दो टीमें फाइनल खेलेंगी.

irfan pathan super for Icc world cup 2023
इरफान पठान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 12:21 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी विश्वकप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. विश्वकप शुरू होने में सिर्फ 9 दिन बचे हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से पहले प्रत्येक टीम अपने दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी. बता दें, शुक्रवार 29 सितंबर को पाकिस्तान अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के साथ हैदराबाद में खेलेगी. हालांकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अभ्यास मैच में दर्शकों के जाने की इजाजत नहीं होगी. क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.

भारत में होने वाले विश्वकप 2023 के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान ने अपनी सुपर 4 टीमों का चयन किया है. उन्होंने सुपर 4 के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का चयन किया है. तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि सेमीफाइनल के लिए ये चार टीमें क्वालीफाई करने वाली है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक संयोंग की बहुत चर्चा हो रही है, पिछले विश्व कप 2019 में इंग्लैंड ने अपने घरेलू सरजमीन पर जीत दर्ज की थी. विश्वकप 2019 से पहले इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर थी. 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर जीता था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर था. 2011 विश्व कप भारत ने घरेलू मैदान पर जीता था और विश्वकप 2011 से पहले भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर थी. इस बार विश्वकप 2023 भी भारत में हो रहा है और विश्व कप से पहले भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में नंबर एक स्थान पर है, ऐसे में फैंस इस आधार पर उम्मीद लगा रहें है कि इस बार का विश्वकप भी भारत ही जीतेगा.

आईसीसी ने सोमवार को विश्वकप 2023 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा भी कर दी है. विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 40 लाख अमेरिकी डॉलर और उपविजेता को 20 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 100 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. इस क्रिकेट महाकुंभ के 13वें संस्करण में 10 टीमें खेलने जा रही हैं. भारत ने मेजबान के रूप में पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. बाकी बची टीमों में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, और दक्षिण अफ्रीका सुपर लीग से आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें : Asian women Cricket champion : राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गई थी, नीरज को गोल्ड मेडल जीतते देखा था : मंधाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details