दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Irfan Celebrate Wife Safa Birthday : 'तू चांद सी रोशनी लेकर मेरी जिंदगी में आई'... इरफान पठान ने कुछ यूं मनाया पत्नी सफा का बर्थडे

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी सफा बेग का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. सफा का जन्मदिन 28 फरवरी को था. इरफान ने अगले दिन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

irfan pathan family
इरफान पठान परिवार

By

Published : Mar 1, 2023, 9:46 PM IST

नई दिल्लीः भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान अब भल्हे ही मैदान से दूर हो गए हो लेकिन वह अक्सर मैच में कॉमेंट्री करते सुनाई देते हैं. इसके अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में टिप्स देते भी नजर आते हैं. इरफान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पत्नी सफा बेग और बेटे इमरान खान पठान के साथ तस्वीरें फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह अपनी पत्नी सफा बेग के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सफा का बर्थडे 28 फरवरी को था जबकि इरफान ने 1 मार्च को वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इरफान ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी पत्नी सफा बेग के लिए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'तू चांद सी रोशनी ले कर मेरी जिंदगी में आई, तुझे पा कर ही तो मैंने अपनी दुनिया चमकाई. तू खुश रहे, रोशन रहे यही दुआ तेरे जन्मदिन पर. आई लव यू टू द मून एंड बैक'. वहीं, खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर 1 लाख 19 हजार लाइक्स और करीब एक कमेंट्स आ चुके हैं. बता दें कि सफा बेग एक मॉडल है. उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब के जेद्दाह के अजीजियाह जिले में हुआ है. स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरु किया. इरफान और सफा की शादी साल 2016 में हुई थी. उसी साल वह इमरान खान पठान के पैरेंट्स बने.

बता दें कि इरफान पठान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इनकी 54 पारियों में 100 विकेट हासिल किए हैं. साथ ही 120 वनडे मैच में 173 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 20 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें 28 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही इरफान गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी रन बटोरने में माहिर हैं. उन्होंने 29 टेस्ट् मैच में 1105 रन बनाए हैं. जिसमें 102 सर्वोच्च स्कोर है. इसके अलाव 120 वनडे मैच में 1544 रन बनाए जिसमें 83 सर्वाधिक स्कोर है. वहीं, 24 टी20 मैच में 172 रन बनाए हैं. इमसें नाबाद 33 रन उनका बेस्ट स्कोर है.

ये भी पढ़ेंःPics: एयरपोर्ट पर परिवार संग दिखे इरफान, पठान की मॉडल पत्नी ने पहना था हिजाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details