दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज - आयरलैंड

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. विकेटकीपर शाई होप ने शानदार 53 रन बनाए.

Ireland vs West Indies  Ireland Cricket Team  West Indies Cricket Team  Sports News  Cricket News  Ireland  West Indies  Ireland won series  आयरलैंड  वेस्टइंडीज
Ireland vs West Indies

By

Published : Jan 17, 2022, 12:40 PM IST

किंग्स्टन (जमैका):एंडी मैकब्राइन और हैरी टेक्टर के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 44.4 ओवर में दस विकेट खोकर 212 रन बनाए.

टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए. होप के बाद कोई भी बल्लेबाज 50 का स्लैप पार नहीं कर पाया और टीम के खिलाड़ी गेंदबाजों की चपेट में आकर जल्दी-जल्दी आउट हो गए.

यह भी पढ़ें:'कोहली को कप्तानी जाने का भय था, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया'

आयरलैंड के गेंदबाज एंडी मैकब्राइन और यंग की गेंदबाजी से बल्लेबाज क्रीज में ज्यादा देर टिक नहीं पाए. एंडी ने टीम के चार विकेट झटके, जिसमें निकोलस पूरन (2), शमरह ब्रूक्स (1), कीरोन पोलार्ड (3) और अकील होसेन (23) का विकेट शामिल हैं. वहीं, यंग ने शाई होप (53), जस्टिन ग्रीव्स (12) और अल्जारी जोसेफ (6) का विकेट झटका. गेंदबाज कैंफर और डॉकरेल ने एक-एक विकेट झटका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 44.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 214 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें:India Open: लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन का एकल खिताब, फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन को हराया

वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज होसेन और चेसी ने टीम के तीन-तीन विकेट झटके. होसेन ने पॉल स्टलिर्ंग (44), जॉर्ज डॉकरेल (7) और गैरेथ डेलानी (10) का विकेट झटका. वहीं, चेसी ने हैरी टेक्टर (52), नील रॉक (2) और कर्टिस कैंपर (11) का विकेट झटका. वहीं, गेंदबाज जोसेफ और स्मिथ ने एक-एक विकेट झटका.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

बता दें, आयरलैंड टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली है. पहला मैच वेस्टइंडीज टीम ने 24 रन से जीता था. दूसरे मैच को कोविड-19 की वजह से आगे बढ़ाना पड़ा, क्योंकि टीम के खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए थे. दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच 13 जनवरी को खेला गया था, जिसे आयरलैंड ने पांच विकेट से जीता. वहीं, तीसरा मैच 16 जनवरी को टीम ने दो विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details