किंग्स्टन (जमैका):एंडी मैकब्राइन और हैरी टेक्टर के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 44.4 ओवर में दस विकेट खोकर 212 रन बनाए.
टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए. होप के बाद कोई भी बल्लेबाज 50 का स्लैप पार नहीं कर पाया और टीम के खिलाड़ी गेंदबाजों की चपेट में आकर जल्दी-जल्दी आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:'कोहली को कप्तानी जाने का भय था, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया'
आयरलैंड के गेंदबाज एंडी मैकब्राइन और यंग की गेंदबाजी से बल्लेबाज क्रीज में ज्यादा देर टिक नहीं पाए. एंडी ने टीम के चार विकेट झटके, जिसमें निकोलस पूरन (2), शमरह ब्रूक्स (1), कीरोन पोलार्ड (3) और अकील होसेन (23) का विकेट शामिल हैं. वहीं, यंग ने शाई होप (53), जस्टिन ग्रीव्स (12) और अल्जारी जोसेफ (6) का विकेट झटका. गेंदबाज कैंफर और डॉकरेल ने एक-एक विकेट झटका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 44.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 214 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया.