डबलिन: कप्तान एंडी बालबियर्नी के शतक से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने वाले आयरलैंड ने मंगलवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की.
बालबियर्नी ने 117 गेंदों पर 102 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं. हैरी टेक्टर ने चार छक्कों की मदद से 79 रन का योगदान दिया जिससे आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद पांच विकेट पर 290 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान के 84 रन और रासी वान डर डुसेन के 49 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर आउट हो गई. आयरलैंड की तरफ से मार्क एडेर, जोश लिटिल और एंडी मैकब्रायन ने दो – दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक यशपाल शर्मा
आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर ये पहली जीत है जिससे उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई. पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. दक्षिण अफ्रीका को श्रृंखला में हार से बचने के लिये अब शुक्रवार को होने वाले तीसरे और अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.