दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 World Cup : स्कॉटलैंड पर आयरलैंड की 6 विकेट से जीत, कर्टिस कैंफर ने खेली धुंआधार पारी

पहले राउंड के ग्रुप बी के लिए खेले जा रहे 7वें मैच में आयरलैंड और स्कॉटलैंड आमने सामने हैं. दिन रात का यह मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 176 रन बनाकर आयरलैंड को 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे 19 ओवरों में प्राप्त कर लिया.

Ireland vs Scotland T20 World Cup Hobart
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड (सौ. से सोशल मीडिया)

By

Published : Oct 19, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 12:57 PM IST

होबार्ट :ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के साथ में मैच में आज आयरलैंड की टीम स्कॉटलैंड के साथ खेल रही थी. स्कॉटलैंड टीम के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 176 रन बनाए थे. 177 रन के जवाब में आयरलैंड ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर 180 रन बना लिए.

कर्टिस कैंफर ने खेली धुंआधार पारी खेली तो वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने उनका अंत तक साथ दिया. दोनों ने 9.3 ओवरों 119 रनों की अविजित साझेदारी करके मैच को एक तरफा बना दिया और विश्वकप में जीत का खाता खोला. कर्टिस कैंफर ने 32 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए.

इसके पहले सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स और कप्तान रिची बेरिंगटन ने शानदार बैटिंग करके टीम का स्कोर 176 तक पहुंचाया. इसके पहले स्कॉटलैंड ने अपनी ठोस शुरुआत करते हुए पावर प्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाया था. जॉर्ज मुन्सी 1 रन, मैथ्यू क्रॉस 21 गेदों पर 28 रन और रिची बेरिंगटन 27 पर 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स ने 55 गेंदों पर 86 रन की शानदार पारी खेली.

पहले राउंड के ग्रुप बी के लिए खेले जा रहे 7वें मैच में आयरलैंड और स्कॉटलैंड आमने सामने थीं. दिन रात का यह मुकाबला होबार्ट में खेला गया था. होबार्ट में खेले जाने वाले दिन बाद के इस मुकाबले में दोनों देशों की टीमें अपनी अपनी ओर से जीत के लिए जोर आजमा रहीं थीं. आयरलैंड की टीम अपना पहला मैच हार चुकी थी. इसलिए उसे जीत की तलाश थी, स्कॉटलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद से उत्साहित थी, लेकिन इस मैच में निराशा हाथ लगी.

इसके पहले आयरलैंड की टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं स्कॉटलैंड की टीम ने दो बार टी20 विश्वकप की विजेता टीम वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी.

इसे भी देखें :जय शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की दी धमकी

आयरलैंड टीम
एंडी बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर).

स्कॉटलैंड टीम
रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (उपकप्तान और विकेटकीपर), जोश डेवी, क्रिस ग्रीव्स, हमजा ताहिर, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफ्यान शरीफम, क्रिस सोल, क्रेग वालेस (विकेटकीपर), मार्क वाट, ब्रैड व्हील.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 19, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details