होबार्ट :ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के साथ में मैच में आज आयरलैंड की टीम स्कॉटलैंड के साथ खेल रही थी. स्कॉटलैंड टीम के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 176 रन बनाए थे. 177 रन के जवाब में आयरलैंड ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर 180 रन बना लिए.
कर्टिस कैंफर ने खेली धुंआधार पारी खेली तो वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने उनका अंत तक साथ दिया. दोनों ने 9.3 ओवरों 119 रनों की अविजित साझेदारी करके मैच को एक तरफा बना दिया और विश्वकप में जीत का खाता खोला. कर्टिस कैंफर ने 32 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए.
इसके पहले सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स और कप्तान रिची बेरिंगटन ने शानदार बैटिंग करके टीम का स्कोर 176 तक पहुंचाया. इसके पहले स्कॉटलैंड ने अपनी ठोस शुरुआत करते हुए पावर प्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाया था. जॉर्ज मुन्सी 1 रन, मैथ्यू क्रॉस 21 गेदों पर 28 रन और रिची बेरिंगटन 27 पर 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स ने 55 गेंदों पर 86 रन की शानदार पारी खेली.
पहले राउंड के ग्रुप बी के लिए खेले जा रहे 7वें मैच में आयरलैंड और स्कॉटलैंड आमने सामने थीं. दिन रात का यह मुकाबला होबार्ट में खेला गया था. होबार्ट में खेले जाने वाले दिन बाद के इस मुकाबले में दोनों देशों की टीमें अपनी अपनी ओर से जीत के लिए जोर आजमा रहीं थीं. आयरलैंड की टीम अपना पहला मैच हार चुकी थी. इसलिए उसे जीत की तलाश थी, स्कॉटलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद से उत्साहित थी, लेकिन इस मैच में निराशा हाथ लगी.