हैदराबाद:आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं. हंटर भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा.
बता दें, मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी. वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा वनडे मैच है. उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की. हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था. वह वनडे में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी, जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं.