दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

16 साल की हंटर का चला बल्ला, उड़ा ले गईं मिताली और शाहिद के वर्ल्ड रिकॉर्ड को - Ireland

आयरलैंड की एक खिलाड़ी ने अपने 16वें जन्मदिन पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेलकर सोमवार को वनडे शतक जड़ने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने इस मामले में भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Amy Hunter  Ireland  Mithali Raj  cricket news  women cricket  भारतीय कप्तान मिताली राज  मिताली राज का वर्ल्ड रिकॉर्ड  आयरलैंड की युवा स्टार एमी हंटर  आयरलैंड  एमी हंटर  Ireland  Amy Hunter
Amy Hunter

By

Published : Oct 12, 2021, 9:10 AM IST

हैदराबाद:आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं. हंटर भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा.

बता दें, मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी. वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा वनडे मैच है. उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की. हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था. वह वनडे में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी, जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:Watch Video: जब मैच के दौरान अंपायरों से भिड़ गए विराट कोहली

वहीं, पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रन की पारी खेली थी.

Mithali Raj

यह भी पढ़ें:जूनियर Shooting World Championship में भारत 43 पदकों के साथ नंबर-1 पर

बताते चलें, आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 312 रन बनाए थे. जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 227 रन ही बना सकी. हंटर ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में आठ चौके लगाए. हंटर प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं. जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से जोशफिन ने सबसे ज्‍यादा 66 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details