नई दिल्ली:अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप 2022 (Irani Cup) मुकाबले के लिए बुधवार को शेष भारत (Rest of India) की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की. शेष भारत (Rest of India) की कमान भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी को सौंपी गई है.
रणजी ट्राफी 2019-20 चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में एक से पांच अक्टूबर तक खेला जाएगा. सौराष्ट्र के 2019-20 में रणजी चैंपियन बनने के बाद कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जा सका था.
यह भी पढ़ें:IND vs SA T20 Series: श्रेयस व अर्शदीप का खेलना तय, शाहबाज को भी मिल सकता है मौका
इस टूर्नामेंट की तीन साल बाद वापसी हो रही है जिसे महामारी के कारण बंद कर दिया गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीम में विहारी के अलावा मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल के रूप अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का अच्छा मिश्रण है.
विकेटकीपर के रूप में केएस भरत और उपेंद्र यादव को टीम में शामिल किया गया है. स्पिन विभाग में दारोमदार जयंत यादव, सौरभ कुमार और आरसाई किशोर पर होगा जबकि तेज गेंदबाज के रूप में टीम में मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाल को शामिल किया गया है.
टीम इस प्रकार है:
शेष भारत (Rest of India):हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भारत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला.