दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL की दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को हो सकती है - bcci

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है, आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा."

IPL's two team auction to happen on 17 october
IPL's two team auction to happen on 17 october

By

Published : Sep 15, 2021, 11:46 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को करवा सकता है. सूत्रों ने आईएएनएस को इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है, आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा."

बोली लगाने वाले दो से छह शहरों के लिए बोली लगा सकता है. अभी अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला बोली लगाने के लिए उपलब्ध हैं. बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रत्येक बोली लगाने वाले की कुल संपत्ति 2500 करोड़ रुपये की होनी चाहिए और कंपनी का कारोबार 3000 करोड़ रुपये का होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-जानिए Virat Kohli अपनी पत्नी Anushka से इतने गदगद क्यों हो गए?

रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि कुछ पार्टियों ने आईटीटी दस्तावेज खरीदा है. उनमें से एक आरपीएसजी समूह के संजीव गोयनका हैं, जो पहले दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक थे. गोयनका लखनऊ की टीम को खरीद सकते हैं.

फिलहाल इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं और प्रत्येक टीम सात मैच अपने घरेलू और इतने ही मुकाबले बाहर मैदान में खेलती हैं. हालांकि आने वाले कार्यक्रम के अनुसार नौ घरेलू और नौ घर से बाहर के खेल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details