अहमदाबाद:पंजाब किंग्स ने यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया.
IPL2021: पंजाब ने बैंगलोर को दिया 180 रनों का लक्ष्य - IPL live
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब ने पहली पारी के अंत तक 179 रन बनाकर बैंगलोर के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL2021: RCB vs PBKS | Mid innings report
पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने 57 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 91 रनों की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली. उनके अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की बदौलत 46 रन बनाए. हरप्रीत बरार ने नाबाद 25 रन बनाए.
बैंगलोर की की ओर काइल जेमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. उनके अलावा डेनियन सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए.