दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : RCB के खिलाफ मैच जीतने के बाद जहीर खान ने बताई KKR की ताकत - Strength of spin bowler KKR

जहीर खान ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत स्पिन गेंदबाजी है. उन्होंने कहा कि केकेआर की योजना मैदान में परिणाम दिखाती है.

Kolkata Knight Riders
कोलकाता नाइट राइडर्स

By

Published : Apr 27, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 9:05 PM IST

बेंगलुरु : कोलकाता नाईट राइडर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 21 रन की महत्वपूर्ण जीत हासिल की. केकेआर ने 20 ओवर में 200 रन बनाए और बैंगलोर को आठ विकेट पर 179 रन पर रोक दिया. वरुण चक्रवर्ती (3/27), आंद्रे रसल (2/29) और सुयश शर्मा (2/30) ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया.

जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ जहीर खान ने केकेआर के स्पिन विभाग की जमकर सराहना की है. जहीर ने कहा कि पहले आप कोई योजना बनाते हैं और फिर उसका मैदान पर परिणाम देखते हैं. बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर ने फैसला कर लिया था कि वे अपने स्पिनरों का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. स्पिनरों ने अपना काम कर दिखाया. हालांकि इसके लिए आपके पास ऊंचे दर्जे के स्पिनर होने चाहिए. हमने एक चीज देखी है कि स्पिनर कोलकाता की ताकत है. वे अनुकूल परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी से मैच पर प्रभाव छोड़ते हैं.

इंग्लैंड और केकेआर के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने हमवतन जैसन रॉय की सराहना करते हुए कहा कि वह शीर्ष क्रम में काफी प्रभावशाली हैं. उनके पास न केवल अपार ताकत है बल्कि क्लास भी है. जैसन ने मैच में शुरुआत में ही अपना प्रभाव छोड़ दिया था. उनका प्रदर्शन मैच में सबसे बड़ा अंतर था. मोर्गन स्पिनर चक्रवर्ती की गेंदबाजी से भी प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में उनका दिन नहीं था लेकिन आज उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिए. उन्होंने विविधता के बजाए सटीकता पर काम किया और इसका उन्हें फायदा मिला.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःIPL 2023 : वरुण चक्रवर्ती ने नवजात बेटे को किया प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब समर्पित, जानें कारण

Last Updated : Apr 27, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details