कोलकाता : आईपीएल 2023 का 56वां मैच गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते हुए केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर बुलाया. मैच में गेंदबाजी करते हुए टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है.
युजवेंद्र चहल ने मैच के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को हेटमायर के हाथों डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच आउट कराया. इसके साथ ही चहल ने आईपीएल में अपने 184वां विकेट ले लिया है. चहल ने 2013 से 2023 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेला. चहल ने 143 मैच की 142 पारियों में 184 विकेट हासिल कर लिए हैं. जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाद ड्वेन ब्रावो ने 2008 से 2022 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयन्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला है. इस बीच ब्रावो ने 161 मैच की 158 पारी में 183 विकेट चटकाए. हालांकि, अब ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समेत फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ब्रावो आईपीएल में चेन्नई के बॉलिंग कोच के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.