दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Yuzvendra 300 Wickets in T20 : युजवेंद्र चहल ने लगाया विकेटों का 'चौका', नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि - IPL 2023

300 Wickets in T20 : IPL 2023 का रोमांच जारी है और आये दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. ये रिकॉर्ड क्या है आइए जानते हैं.

Yuzvendra chahal first indian cricketer to complete 300 wickets in t20
Yuzvendra chahal

By

Published : Apr 3, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान ने रविवार को हैदराबाद को 72 रनों से रौंदा. इस मैच में युजवेंद्र चहल अपने रंग में दिखे और चार विकेट झटके. मयंक अग्रवाल ( 27 ) का विकेट लेते ही चहल ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किये. चहल ये कारनामा करने वाले पहले भारत के पहले गेंदबाज हैं. मयंक के बाद चहल ने हैरी ब्रुक ( 13 ), आदिल राशिद ( 18 ) और भुवनेश्वर कुमार ( 6 ) को चलता किया.

265 टी20 मैचों में चहल ने ये उपलब्धि दर्ज की. चहल ने चार ओवर में चार विकेट चटकाये और 17 रन लुटाए. राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवा कर 203 रन बनाए. 204 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम राजस्थान के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. हैदराबाद के आठ खिलाड़ी 20 ओवर में 131 रन ही बना सके. ट्रेंट बोल्ट ने दो, चहल ने चार, जेसन होल्डर और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. संजू सैमसन ने एक स्टंप आउट किया.

टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारत के 5 गेंदबाज.
युजवेंद्र चहल-303 विकेट
आर अश्विन-287 विकेट
पीयूष चावला-276 विकेट
अमित मिश्रा-272 विकेट
जसप्रीत बुमराह/भुवनेश्वर कुमार-256 विकेट

चहल ने जहां विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी लगाई, वहीं आईपीएल में पांचवी बार चार विकेट लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनसे पहले अमित मिश्रा के नाम पांच बार चार विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज है. सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड आईपीएल में सुनील नरेन के नाम है. सुनील 8 बार ये कारनामा कर चुके है. वहीं लसिथ मलिंगा 7 बार ये दोहरा चुके हैं.

आईपीएल में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज
सुनील नारायण-8 बार
लसिथ मलिंगा-7 बार
कागिसो रबाडा-6 बार
युजवेंद्र चहल-5 बार
अमित मिश्रा-5 बार

इसे भी पढ़ें- SRH Vs RR IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया, चहल ने चटकाए 4 विकेट

Last Updated : Apr 3, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details