नई दिल्ली : राजस्थान ने रविवार को हैदराबाद को 72 रनों से रौंदा. इस मैच में युजवेंद्र चहल अपने रंग में दिखे और चार विकेट झटके. मयंक अग्रवाल ( 27 ) का विकेट लेते ही चहल ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किये. चहल ये कारनामा करने वाले पहले भारत के पहले गेंदबाज हैं. मयंक के बाद चहल ने हैरी ब्रुक ( 13 ), आदिल राशिद ( 18 ) और भुवनेश्वर कुमार ( 6 ) को चलता किया.
265 टी20 मैचों में चहल ने ये उपलब्धि दर्ज की. चहल ने चार ओवर में चार विकेट चटकाये और 17 रन लुटाए. राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवा कर 203 रन बनाए. 204 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम राजस्थान के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. हैदराबाद के आठ खिलाड़ी 20 ओवर में 131 रन ही बना सके. ट्रेंट बोल्ट ने दो, चहल ने चार, जेसन होल्डर और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. संजू सैमसन ने एक स्टंप आउट किया.
टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारत के 5 गेंदबाज.
युजवेंद्र चहल-303 विकेट
आर अश्विन-287 विकेट
पीयूष चावला-276 विकेट
अमित मिश्रा-272 विकेट
जसप्रीत बुमराह/भुवनेश्वर कुमार-256 विकेट