दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs CSK IPL 2023 : केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ने सुनील नारायण और आंद्रे रसेल के लिए कही बड़ी बात - Andre Russell

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings : कोलकाता के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान ने टीम के दो खिलाड़ियों के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केकेआर को सुनील नारायण और आंद्रे रसेल से परे कुछ सोचना होगा. आज चेन्नई में केकेआर और सीएसके का मुकाबला होना है.

KKR vs CSK
कोलकाता नाइट राइडर्स

By

Published : May 14, 2023, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच शाम 7.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान की टीम के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएसके अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. केकेआर 12 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

युसूफ पठान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि कोलकाता टीम प्रबंधन को सुनील नारायण और आंद्रे रसल से परे कुछ सोचना चाहिए. क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में निरंतर नहीं रहा है. उन्हें मैनेजमेंट को देखना होगा कि नारायण और रसल ने पिछले तीन सालों में कैसा प्रदर्शन किया है. क्या वे मैच-जिताऊ प्रदर्शन कर पा रहे हैं. एक टीम के रूप में अगर आपको भविष्य की तरफ देखना है तो निश्चित रूप से अब आपको उनके परे देखना होगा. सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनके प्रदर्शन निश्चित रूप से बेहतरीन नहीं कहे जा सकते हैं. उनसे अपेक्षा होती है कि वे विकेट लेंगे या रन बनाएंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आप पर सवाल उठेंगे.

आईपीएल 2023 में नारायण के नाम 12 मैचों में केवल 7 विकेट है और उनकी इकॉनमी भी 8.50 की है. बल्ले से भी वह इस साल कुछ खास नहीं कर सके हैं. कभी कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले नारायण ने पिछले तीन सीजन में 6.95 की साधारण औसत से केवल 153 रन बनाए हैं. हालांकि रसेल का स्ट्राइक रेट अब भी 150 से अधिक है, लेकिन वे निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं. 2021 में उनके नाम नौ पारियों में 183, 2022 में 12 पारियों में 335 और 2023 में 12 पारियों में 218 रन हैं. गेंद के साथ उनकी इस सीजन इकॉनमी 11.29 है, जो कि नारायण की तरह उनकी सबसे खराब सीजन इकॉनमी है. इसके अलावा उनका गेंदबाजी फिटनेस भी लगातार सवाल के घेरों में रहता है. आंद्रे रसेल की उम्र 35 साल है और नारायण भी दो सप्ताह में 35 साल के होने वाले हैं.

पढ़ें-CSK vs KKR : चेन्नई का मुकाबला आज कोलकाता से, जानिए क्या है दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details