नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच शाम 7.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान की टीम के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएसके अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. केकेआर 12 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
युसूफ पठान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि कोलकाता टीम प्रबंधन को सुनील नारायण और आंद्रे रसल से परे कुछ सोचना चाहिए. क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में निरंतर नहीं रहा है. उन्हें मैनेजमेंट को देखना होगा कि नारायण और रसल ने पिछले तीन सालों में कैसा प्रदर्शन किया है. क्या वे मैच-जिताऊ प्रदर्शन कर पा रहे हैं. एक टीम के रूप में अगर आपको भविष्य की तरफ देखना है तो निश्चित रूप से अब आपको उनके परे देखना होगा. सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनके प्रदर्शन निश्चित रूप से बेहतरीन नहीं कहे जा सकते हैं. उनसे अपेक्षा होती है कि वे विकेट लेंगे या रन बनाएंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आप पर सवाल उठेंगे.