दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : लंबी रेस के घोड़े बन सकते हैं यशस्वी-ध्रुव और शिवम, अब तक की है शानदार बैटिंग

यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शिवम दुबे ने अपनी बैटिंग के दम पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस आईपीएल सीजन में इन तीनों ने परिस्थितियों के अनुकूल शानदार बल्लेबाजी की है..

Yashasvi Jaiswal Shivam Dubey Dhruv Jurel Batting in IPL 2023
यशस्वी-ध्रुव और शिवम

By

Published : Apr 28, 2023, 11:34 AM IST

नई दिल्ली :अपने पिछले दो मैचों में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार वापसी करते हुए न केवल जीत की राह पर लौटी, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराकर आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है. दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाजों पर भरोसा करके पहले खेलने का फैसला किया और इस पिच पर सर्वाधिक रन बनाकर जीत हासिल की. इस मैच में तीन उभरते खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया. जिसमें यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शिवम दुबे शामिल हैं.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल की 43 गेंदों पर 77 रनों की पारी के बाद आखिरी ओवरों में ध्रुव जुरेल (15 रन पर 34 रन) और देवदत्त पडिक्कल (13 रन पर 27 रन) की जोरदार बल्लेबाजी से रॉयल्स को 5 विकेट पर 202 रन पर पहुंचा दिया और एकबार फिर से धोनी की सेना को हराकर अपना जलवा कायम रखा और टॉप की रैंकिंग भी हासिल की. यह आईपीएल में दोनों टीमों की इस साल दूसरी भिड़ंत थी, जिसमें दोनों बार संजू की सेना ने धोनी की टीम को पछाड़ दिया. दोनों बार धोनी की टीम राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी.

इस मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए हैं, जिसमें 40 चौके और 10 छक्के शामिल हैं.

वहीं इनके एक और साथी ध्रुव जुरेल का भी जलवा जारी है. वह अब तक केवल दो मैचों में फेल हुए हैं. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के मिले सारे मौके पर धुंआधार बैटिंग की है. हालांकि वह एक भी हॉफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल में जायसवाल और जोस बटलर का ओपनिंग जोड़ा आरसीबी के बाद दूसरा सबसे सफल जोड़ा कहा जा सकता है. जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार शुरुआत कर रही है. उसके निचले क्रम का भी कोई न कोई बल्लेबाज जरूर क्लिकर कर रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे ने लगातार विकेट गिरने के बाद जिस तरह से शानदार अर्धशतक जमाया और 29 गेदों पर 50 रन बनाकर अंत तक टिके रहे. शिवम इस साल आईपीएल की अपनी 8 पारियों में यह तीसरी हॉफ सेंचुरी जड़ी है. वह चौके से अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. शिवम दुबे ने 8 मैचों में 236 रन बनाए हैं, जिसमें 10 चौके व 19 छक्के शामिल हैं.

इसे भी जरूर पढ़ें...Gujarat Titans : राहुल तेवतिया के बेहतर उपयोग में ये है टेंशन, अब तक खेले सिर्फ 24 गेंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details