नई दिल्ली :अपने पिछले दो मैचों में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार वापसी करते हुए न केवल जीत की राह पर लौटी, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराकर आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है. दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाजों पर भरोसा करके पहले खेलने का फैसला किया और इस पिच पर सर्वाधिक रन बनाकर जीत हासिल की. इस मैच में तीन उभरते खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया. जिसमें यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शिवम दुबे शामिल हैं.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल की 43 गेंदों पर 77 रनों की पारी के बाद आखिरी ओवरों में ध्रुव जुरेल (15 रन पर 34 रन) और देवदत्त पडिक्कल (13 रन पर 27 रन) की जोरदार बल्लेबाजी से रॉयल्स को 5 विकेट पर 202 रन पर पहुंचा दिया और एकबार फिर से धोनी की सेना को हराकर अपना जलवा कायम रखा और टॉप की रैंकिंग भी हासिल की. यह आईपीएल में दोनों टीमों की इस साल दूसरी भिड़ंत थी, जिसमें दोनों बार संजू की सेना ने धोनी की टीम को पछाड़ दिया. दोनों बार धोनी की टीम राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी.
इस मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए हैं, जिसमें 40 चौके और 10 छक्के शामिल हैं.