नई दिल्ली : IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. यशस्वी के इस प्रदर्शन पर इंडियन टीम के सिलेक्टर्स की नजर पहले से ही बनी हुई थी. अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए अपने साथ लंदन ले गए हैं. यशस्वी को टीम इंडिया में स्टैंड बॉय के रूप में शामिल किया है. यह मौका उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर मिला है. क्योंकि ऋतुराज जून में अपनी मैरिज के चलते लंदन में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में देर से पहुंचने वाले थे.
IPL की वजह से भारतीय टीम अलग-अलग ग्रुप में लंदन पहुंच रही है. आज 29 मई को फाइनल मैच के बाद बचे हुए खिलाड़ी भी WTC के लिए लंदन रवाना होंगे. यशस्वी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें रोहित शर्मा के साथ शेयर की हैं. इन फोटो में यशस्वी रोहित शर्मा के साथ फ्लाइट में बैठ हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी टरमिनल 2 की हैं. यहां यंग खिलाड़ी यशस्वी ने रोहित शर्मा के साथ लंदन के लिए उड़ान भरी. बतादें कि लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम WTC फाइनल का मुकाबला खेलेगी. यह टूर्नामेंट 7 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा.