दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs DC : इंडिया के लिए खेल रहे इन 2 गेंदबाजों की युवा यशस्वी ने की 'धुनाई', भूलेंगे नहीं झन्नाटेदार चौके - IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में आज युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए खेलने वाले दो गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इस दौरान 25 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी भी पूरी की.

Yashasvi Jaiswal Fifty in IPL Match RR vs DC Barsapara Cricket Stadium Guwahati
युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल

By

Published : Apr 8, 2023, 4:59 PM IST

गुवाहाटी :इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मुकाबला हो रहा है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में आज राजस्थान रॉयल्स के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी की टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज खलील अहमद और अक्षर पटेल की भी जमकर खबर ली. दोनों गेंदबाजों के पहले ओवर में एक के बाद एक कई चौके मारकर उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ दी.

मैच का पहला ओवर लेकर आए खलील अहमद की पहली 3 गेंदों पर लगातार तीन चौके और उसके बाद आखिरी दो गेंदों पर दो और चौके जड़कर 1 ओवर में रनों की झड़ी लगा दी. पहले ही ओवर में 5 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खलील अहमद की नींद उड़ा दी. जिसके बाद कप्तान को उनका बॉलिंग छोर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 20 रन बनाए जाने व एक के बाद एक 5 चौके लगने के बाद मैच के अगले ही ओवर में जोस बटलर ने भी दिल्ली कैपिटल के दूसरे गेंदबाज नोर्त्जे को भी लगातार तीन चौके जड़ दिए. इस पारी में आउट होने के पहले 31 गेंदों में 60 रन बनाए जिसमें 11 चौके व एक छक्का शामिल था.

युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ बटलर

इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल ने पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए है अक्षर पटेल को भी नहीं बख्शा और उनके पांचवें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े. इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए खेल रहे इन दोनों गेंदबाजों की इस युवा बल्लेबाज में जमकर पिटाई की और मात्र 25 गेंदों में आईपीएल की अपने पांचवी हॉफ सेंचुरी बना डाली.

इसे भी देखें...IPL 2023 : रोहित नहीं बनाना चाहेंगे एक और 'सेंचुरी', वार्नर धोना चाहेंगे ये 'दाग'

ABOUT THE AUTHOR

...view details