दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Yashasvi Jaiswal : दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ विरोधी टीमें भी कर रहीं यशस्वी की तारीफ - कोलकाता नाइट राइडर्स

ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन कई खिलाड़ियों व टीमों का दिल जीत लिया है. जानिए कैसे उनकी तारीफ हो रही है...

Yashasvi Jaiswal Batting Veteran players and opposing teams praising
यशस्वी की तारीफ

By

Published : May 12, 2023, 1:29 PM IST

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में उभरते भारतीय खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार 98 रनों की पारी खेली तो कई दिग्गज उनकी बल्लेबाजी के कायल हो गए. यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी देख विराट कोहली के साथ-साथ कई पुराने व नए खिलाड़ियों के साथ साथ विरोधी टीमों ने भी सराहा है. तो आइए दिखाते हैं कि किसने यशस्वी जायसवाल के बारे में क्या लिखा है...

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार 98 रनों की पारी खेली और अपने कप्तान के साथ मिलकर टीम को शानदार जीत दिलायी तो हर जगह उनकी इस पारी की चर्चा हुयी. हालांकि वह 2 रनों से वह अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए, लेकिन उसके पहले उन्होंने केवल 13 गेंदों में अर्धशतक जमाते हुए सबको अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा का लोहा मनवाया.

उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की और यशस्वी जायसवाल की रिकॉर्ड तोड़ पार्टी पर अलग-अलग तरीके से कमेंट किया है.

यशस्वी जायसवाल की तारीफ करने वालों में वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान जैसे पुराने खिलाड़ी शामिल थे. वहीं उनकी बल्लेबाजी की तारीफ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी की है. इतना ही नहीं अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को दहशत में लाने वाले गेंदबाज ब्रेट ली ने भी यशस्वी जयसवाल की पारी को सराहा है.

यशस्वी जायसवाल व कप्तान संजू सैमसन की शानदार पारी से राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में पहुंच की संभावनाओं को कायम रखा है. यशस्वी जयसवाल की इस पारी को कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सराहा है. विरोधियों के द्वारा भी मिल रही सराहना से खिलाड़ी का हौसला जरूर बढ़ेगा.

इसे भी जरूर पढ़ें...Virat Kohli Instagram Post : राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच के पहले कोहली का आया ये पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details