कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में उभरते भारतीय खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार 98 रनों की पारी खेली तो कई दिग्गज उनकी बल्लेबाजी के कायल हो गए. यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी देख विराट कोहली के साथ-साथ कई पुराने व नए खिलाड़ियों के साथ साथ विरोधी टीमों ने भी सराहा है. तो आइए दिखाते हैं कि किसने यशस्वी जायसवाल के बारे में क्या लिखा है...
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार 98 रनों की पारी खेली और अपने कप्तान के साथ मिलकर टीम को शानदार जीत दिलायी तो हर जगह उनकी इस पारी की चर्चा हुयी. हालांकि वह 2 रनों से वह अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए, लेकिन उसके पहले उन्होंने केवल 13 गेंदों में अर्धशतक जमाते हुए सबको अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा का लोहा मनवाया.
उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की और यशस्वी जायसवाल की रिकॉर्ड तोड़ पार्टी पर अलग-अलग तरीके से कमेंट किया है.