नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी कर रहे यजुवेंद्र चहल ने जैसे ही जीतेश शर्मा को पराग के हाथों कैच आउट कराया वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. अब इनके निशाने पर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड होगा, जो इस सूची में काफी दिनों से पहले नंबर पर बने हुए हैं.
मलिंगा से आगे निकले यजुवेंद्र चहल इस मैच में यजुवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों में 50 रन देकर एक विकेट हासिल किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यजुवेंद्र चहल ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर जीतेश को अपना शिकार बनाया और उनके कैच आउट होते ही यह उपलब्धि हासिल की.
आईपीएल क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर पहुंचने की उपलब्धि हासिल करने के दौरान उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा और उनके 170 विकेट से आगे निकल गए. यजुवेंद्र चहल ने 133 मैचों में अब तक कुल 171 विकेट हासिल किए हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं. अगर इसी तरह से यजुवेंद्र चहल आईपीएल के बाकी मैचों में अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए 12 और विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
इसे भी देखें..IPL 2023 में आज नया रिकॉर्ड बना सकते हैं यजुवेन्द्र चहल, निशाने पर है ये खिलाड़ी