अहमदाबाद : आईपीएल 2023 में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस और क्रुणाल पंड्या के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया. गुजरात की तरफ से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली. गिल के 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन और साहा के 43 गेंद पर 81 रन की पारी के बदौलत गुजरात ने लखनऊ को 228 रन का टारगेट दिया. जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. गुजरात ने 56 रन से मैच अपने नाम किया.
मैच के दौरान ऋद्धिमान साहा के साथ एक फनी मोमेंट हुआ. लखनऊ की बल्लेबाजी के समय गुजरात के प्लेयर फील्डिंग करने मैदान में उतरे. लेकिन साहा उल्टा ट्राउजर पहनकर ही मैदान पर आ गए. इस दौरान उन्होंने शुरू के कुछ ओवर तक उल्टा ट्राउजर पहनकर ही विकेटकीपरिंग की. लेकिन दूसरी तरफ मैदान में घटी उनके साथ इस घटना ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी. ट्विटर पर साहा ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया पर साहा के उल्टे ट्राउजर की फोटो धड़ाधड़ शेयर होने लगी. सोशल मीडिया पर साहा का जमकर मजाक बनाया गया.