दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

...तो इस कारण उल्टा ट्राउजर पहन मैदान पर पहुंच गए थे साहा, मजेदार है जवाब - ऋद्धिमान साहा उल्टा ट्राउजर

लखनऊ के खिलाफ फील्डिंग के दौरान गुजरात के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा उल्टा ट्राउजर पहनकर मैदान पर पहुंच गए थे. अब साहा ने इसका कारण बताया है.

Wriddhiman Saha Trouser
ऋद्धिमान साहा ट्राउजर

By

Published : May 8, 2023, 5:53 PM IST

अहमदाबाद : आईपीएल 2023 में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस और क्रुणाल पंड्या के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया. गुजरात की तरफ से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली. गिल के 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन और साहा के 43 गेंद पर 81 रन की पारी के बदौलत गुजरात ने लखनऊ को 228 रन का टारगेट दिया. जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. गुजरात ने 56 रन से मैच अपने नाम किया.

मैच के दौरान ऋद्धिमान साहा के साथ एक फनी मोमेंट हुआ. लखनऊ की बल्लेबाजी के समय गुजरात के प्लेयर फील्डिंग करने मैदान में उतरे. लेकिन साहा उल्टा ट्राउजर पहनकर ही मैदान पर आ गए. इस दौरान उन्होंने शुरू के कुछ ओवर तक उल्टा ट्राउजर पहनकर ही विकेटकीपरिंग की. लेकिन दूसरी तरफ मैदान में घटी उनके साथ इस घटना ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी. ट्विटर पर साहा ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया पर साहा के उल्टे ट्राउजर की फोटो धड़ाधड़ शेयर होने लगी. सोशल मीडिया पर साहा का जमकर मजाक बनाया गया.

वहीं, मैच के बाद विकेटकीपर केएस भरत से बात करते हुए साहा ने इस मामले पर बात की. आईपीएल के ट्विटर हैंडल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के मुताबिक, गुजरात ने पहले केएस भरत को इंपैक्ट प्लेयर को तौर पर विकेटकीपरिंग के लिए तैयार किया. लेकिन अंपायर ने उन्हें मना कर दिया. इस दौरान साहा ड्रेसिंग रूम में खाना खा रहे थे. उसके बाद उन्हें मेडिसिन लेनी थी. लेकिन जब भरत को अंपायर ने मना कर दिया तो साहा को बुलाया गया. जल्दीबाजी में साहा उल्टा ट्राउजर पहनकर मैदान पर पहुंच गए. हालांकि, उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने उल्टा ट्राउजर पहना है. उन्होंने 2 ओवर तक ऐसे ही वीकेटकीपरिंग की. 2 ओवर के बाद साहा फिर ड्रेसिंग रूम से ट्राउजर सीधा पहनकर आए.

ये भी पढ़ेंः...जब उल्टी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंचे साहा, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details