नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए ऑक्शन इस महीन के दूसरे सप्ताह में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑक्शन 11 या 13 फरवरी को होने की संभवाना है. अभी तक ऑक्शन के लिए जगह तय नहीं हुई है. माना जा रहा है नई दिल्ली या मुंबई में नीलामी आयोजित की जा सकती है. बीसीसीआई ने पहले महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन को छह फरवरी को मुंबई में कराने की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में फैसला बदलना पड़ा.
बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की पांचों फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के लिए एक महीने का समय दिया था. महिला आईपीएल की शुरुआत चार मार्च से होने की संभावना है. यह 24 मार्च तक चल सकता है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने दो कारणों के चलते ऑक्शन की तारीखें बदली हैं. पहला कारण ये है कि WPL फ्रेंचाइजी मालिकों के पास संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईएलटी 20 और दक्षिण अफ्रीका में चल रहे एसए 20 (SA20) में भी टीमे हैं.
आईएलटी 20 (ILT20) का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी और SA20 का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होना है. महिला आईपीएल में पांच टीमों में से तीन के पास पुरुष आईपीएल में टीमें हैं. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं. फ्रेंचाइजी ने महिला टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.