दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2023 : फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकता है ऑक्शन - Adani Group

वूमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) की नीलामी मुंबई या नई दिल्ली में आयोजित की जा सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द इस पर फैसला लेगा.

WPL 2023  Women's IPL Auction
WPL 2023

By

Published : Feb 2, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:03 AM IST

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए ऑक्शन इस महीन के दूसरे सप्ताह में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑक्शन 11 या 13 फरवरी को होने की संभवाना है. अभी तक ऑक्शन के लिए जगह तय नहीं हुई है. माना जा रहा है नई दिल्ली या मुंबई में नीलामी आयोजित की जा सकती है. बीसीसीआई ने पहले महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन को छह फरवरी को मुंबई में कराने की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में फैसला बदलना पड़ा.

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की पांचों फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के लिए एक महीने का समय दिया था. महिला आईपीएल की शुरुआत चार मार्च से होने की संभावना है. यह 24 मार्च तक चल सकता है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने दो कारणों के चलते ऑक्शन की तारीखें बदली हैं. पहला कारण ये है कि WPL फ्रेंचाइजी मालिकों के पास संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईएलटी 20 और दक्षिण अफ्रीका में चल रहे एसए 20 (SA20) में भी टीमे हैं.

आईएलटी 20 (ILT20) का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी और SA20 का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होना है. महिला आईपीएल में पांच टीमों में से तीन के पास पुरुष आईपीएल में टीमें हैं. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं. फ्रेंचाइजी ने महिला टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की स्पोर्ट्स डिवीजन, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी खरीदी है. वहीं, गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म कैपरी ग्लोबल ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया है. वहीं, मुंबई, कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स ने फ्रेंचाइजी के लिए अपने ही शहरों को चुना. बताया जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से नीलामी को छह फरवरी के बाद किए जाने के लिए कहा था.

इसे भी पढ़ें- ICC Womens T20 WC : भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 10 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट जानें पूरा शेड्यूल

डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) के पहले सीजन में 22 मैच खेले जा सकते हैं. इन मैचों की मेजबानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी कर सकते हैं. 10 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप के बाद डब्ल्यूपीएल का आयोजन हो सकता है. टी20 विश्व कप का फाइनल 26 फरवरी को होगा. उसके बाद WPL शुरू होगा जिसका फैंस को बेसबरी से इंतजार है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details