दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2023 : इंग्लैंड की पूर्व कप्तान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी की मुख्य कोच होंगी

WPL को लेकर अभी तक खिलाड़ियों की नीलामी नहीं हुई है लेकिन फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत बनाने में जुटे हैं. मुंबई इंडियंस फ्रेचाइजी ने अपनी टीम के लिए मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच की नियुक्ती कर दी है.

WPL 2023  Charlotte Edwards Named Head Coach Of Mumbai Franchise, Devika Palshikar Joins Team As Batting Coach
WPL 2023

By

Published : Feb 6, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:31 AM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस को महिला प्रीमियर लीग 2023 (डब्ल्यूपीएल 2023) में मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी की मुख्य कोच होंगी. वहीं, देविका पलशिकार को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है और तृप्ति चंदगडकर भट्टाचार्य टीम मैनेजर होंगी. मुंबई इंडियंस की मालिक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मुझे यकीन है कि चार्लोट के शानदार नेतृत्व और बल्लेबाजी कोच देविका के साथ हमारी टीम मुंबई इंडियंस की प्रतिष्ठित विरासत को आगे बढ़ाएगी. मैं अपने कोचों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

चार्लोट को महिला क्रिकेट की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उनके पास क्रिकेट का 20 साल का अनुभव है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2009 में महिला वनडे और टी20 विश्व कप जीता है. दाएं हाथ की बल्लेबाज चार्लोट ने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट, 191 वनडे और 95 टी20 मैच खेले हैं. वहीं, टीम के बल्लेबाजी कोच देविका ने 15 एकदिवसीय और एक टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

देविका दाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. वह खेल करियर समाप्त होने के बाद 2014 और 2016 के बीच भारत की महिला टीम की सहायक कोच थीं. वहीं, टीम मेंटर और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी को बनाया गया है. पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी झूलन ने 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 355 विकेट लिए जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. वनडे में उन्होंने 255 विकेट लिए जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड है. वह महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में 43 विकेट लेकर अग्रणी विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details