नई दिल्ली :भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर टी20 विश्व कप जीता है. अंडर 19 महिला विश्व कप का आयोजन पहली बार किया गया था. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रचा है. टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद महिला खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. जहां उन्हें देश पलकों पर बैठा रहा है, वहीं, वूमेंस प्रीमियर लीग की ऑक्शन में उनपर खूब धन वर्षा होने की संभावना है.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए ऑक्शन जल्द होने वाली है. ऑक्शन के बाद कई खिलाड़ी मालामाल हो जाएंगे. आइए जानते हैं अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए खर्च कर सकते हैं. टीम की उप कप्तान श्वेता सेहरावत विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं. उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी रकम खर्च कर सकते हैं.
1. टिटास साधु : गेंदबाज टिटास ने फाइनल मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने चार ओवरों में केवल छह रन देकर दो विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टिटास साधु गेंद को स्विंग और बाउंस कराने में माहिर हैं. उनकी इस काबिलियत के चलते उन्हें महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की संभावना है.
2. श्वेता सेहरावत : टीम की उप कप्तान श्वेता सेहरावत ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की. श्वेता विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. श्वेता ने सात मैचों में 99 की औसत से 297 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक हैं.