मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन में रविवार को 11वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं. रवींद्र जडेजा की अगुआई वाली चेन्नई को अभी भी पहली जीत की तलाश है. वहीं, मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब पिछले मैच की हार के गम को भुलाकर वापसी करना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. लेकिन गत चैम्पियन को वापसी कराने के लिए कप्तान रविंद्र जडेजा चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ कई चीजों में सुधार करें. सीएसके का अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हारने के बाद उन्हें नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से पराजय झेलनी पड़ी. शुरुआती मैच में जहां बल्लेबाजी इकाई विफल रही तो दूसरे मैच में ओस ने गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं, जिससे वे 200 से ज्यादा रन का बचाव करने में असफल रहे.
यह भी पढ़ें:IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया
टॉस मैच के नतीजों में अहम भूमिका निभा रहा है तो दूसरी पारी में ओस के कारण टीमें लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुन रही हैं और सीएसके उम्मीद करेगी कि वे गीली गेंद से गेंदबाजी करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार रहें. जडेजा ने एलएसजी से मिली हार के बाद कहा, ओस इस चरण में अहम हिस्सा होगी. अगर आप टॉस जीतते हो तो आप पहले गेंदबाजी करना पसंद करोगे. काफी ओस थी, गेंद हाथों में भी नहीं आ रही थी, गीली गेंद से अभ्यास करना होगा.
आइए जानते हैं मैच से जुड़ी सारी जानकारी...
- चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार यानी 3 अप्रैल को मैच खेला जाएगा.
- चेन्नई और पंजाब के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
- चेन्नई और पंजाब मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, जबकि पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी.
- चेन्नई और पंजाब मैच के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है.
- इसलिए मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा.
- आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं.
सीएसके गेंदबाजी आक्रमण को भी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने तथा अंतिम ओवर के विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन की कमी महसूस हो रही है. उन्हें लखनऊ की टीम के खिलाफ आल राउंडर शिवम दूबे को 19वां ओवर गेंदबाजी कराने के लिए बाध्य होना पड़ा, जिसमें 25 रन बने और मैच उनके हाथों से निकल गया. सीएसके गेंदबाजों को प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर लगाम कसने के लिए कसी गेंदबाजी करनी होगी. तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी एलएसजी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए जूझते दिखे. लेकिन पंजाब के मजबूत लाइन-अप के खिलाफ उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा. विशेषकर सीसीआई पर जहां गेंदबाजी आसान नहीं रही है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022, GT vs DC: शुभमन गिल की धाकड़ पारी, दिल्ली को मिला 172 रन का लक्ष्य
ड्वेन ब्रावो ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें अन्य से सहयोग की जरूरत है. कप्तान जडेजा भी अपनी उसी अच्छी लय में नहीं दिखे हैं, जिससे उन्हें भी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की जरूरत होगी. शुरुआती मैच में विफल होने के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में अच्छी रही. रॉबिन उथप्पा, मोईन अली और दूबे ने अच्छा किया और वे अपने इसी प्रदर्शन का दोहराव करना चाहेंगे.