शारजाह:राजस्थान रॉयल्स को दस ओवर से भी अधिक शेष रहते आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी.
जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब वो 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेआफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है. केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है. दोनों को एक एक मैच और खेलना है.
ये भी पढ़ें-IPL Points Table: MI ने मजबूत की Playoff में पहुंचने की दावेदारी