दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिन ने बताई RCB के खिलाफ मिली हार की बड़ी वजह, कहा- 'छठे गेंदबाज की कमी खली' - क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस के लिए अपने डेब्यू मैच में 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले क्रिस लिन ने मैच आरसीबी के हाथों मिली हार के बाद सफाई देते हुए कहा कि, ''हमें छठे गेंदबाज की कमी खली.''

Chris Lynn
Chris Lynn

By

Published : Apr 10, 2021, 11:38 AM IST

चेन्नई: मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को लगता है कि छठे गेंदबाज का विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में हार झेलनी पड़ी.

यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया. मुंबई ने पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी नहीं करवाई.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

मुंबई की पारी में 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले लिन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हमें छठे गेंदबाज की कमी खली.''

जब उनसे पूछा गया कि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की तो लिन ने संकेत दिया कि इस ऑलराउंडर के कंधे में दिक्कत है और इसके अलावा यह कार्यभार प्रबंधन का हिस्सा है.

क्रिस लिन और रोहित शर्मा

लिन ने कहा, ''मैं स्पष्ट तौर पर नहीं जानता. शायद उनके कंधे में दर्द है. निश्चित तौर पर जब वह गेंदबाजी करता है तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया.''

लिन ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट करवाने के बाद वह थोड़ा नर्वस थे. उन्होंने कहा, ''यह खेल का हिस्सा है. हां मैं थोड़ा नर्वस था.''

विकेटकीपिंग सलाहकार किरन मोरे के कोविड-19 परीक्षण में पॉजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई की टीम दो दिन तक अभ्यास नहीं कर पाई थी.

RCB में अपनी भूमिका को लेकर हर्षल पटेल ने किया बड़ा खुलासा

लिन ने कहा, ''यदि आप एक तेज गेंदबाज को दो दिन तक कमरे में बंद रखो तो यह बड़ी अजीब स्थिति होती है लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details