कोलकाता :पंजाब किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर का मानना है कि वह राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है. विदर्भ के 29 साल के इस विकेटकीपर को पंजाब किंग्स ने पिछले साल महज 20 लाख रुपये में टीम से शामिल किया था. उन्होंने इस सत्र में टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए कुछ शानदार पारियां खेली है.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि बेशक पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था. मुझे लगता है कि अब वह और भी बेहतर हो गया है, उसकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, वह पहले से ही एक अच्छा विकेटकीपर है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारतीय टीम की नजर अच्छे विकेटकीपर पर है.