हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को बड़ा झटका लगा है. वाशिंगटन सुंदर घुटने में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. सुंदर के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा. वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी कौशल से कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पाए. पहले 6 मैचों में उनको कोई विकेट नहीं मिला. हालाकि, सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लय हासिल की और 24 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी मैच में 24 वर्षीय बल्ले से काफी उपयोगी थे. उन्होंने 15 गेंदों में 24 रन बनाए.
एसआरएच ने गुरुवार को ट्वीट किया, घुटने में चोट की वजह से वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इस सीजन में सात मैचों में सुंदर ने 60 रन बनाए और तीन विकेट लिए. 2016 के चैंपियन एसआरएच 7 मैचों में केवल दो जीत के साथ तालिका में नौवें स्थान पर हैं. वे 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेंगे.
यह सुंदर के लिए लगातार तीसरा चोटग्रस्त आईपीएल सीजन है. 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने सीजन के शुरुआती हिस्से में तीन विकेट लिए थे, हालांकि कोविड-19 के चलते हुए ब्रेक के बाद यूएई के चरण में उन्हें ऊंगली पर चोट के चलते खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे पड़ाव में भी वह भारतीय टीम से कोरोना संक्रमण के चलते बाहर रहे. इसके बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध घर पर तीन मैचों के टी20 सीरीज में भी हैमस्ट्रिंग चोट के चलते उनकी टीम में जगह नहीं बनी.
2022 में हैदराबाद द्वारा साइन किए जाने के बाद सुंदर ने ऊंगली की वेबिंग में चोट के चलते चार मैच मिस किए थे. अगस्त 2022 में काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलते हुए सुंदर को अपने बाएं कंधे पर चोट लगी थी, जिसके चलते वह जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंःचोटिल सुंदर की जगह टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुआ यह खिलाड़ी, पढ़ें खबर