मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को तीन रन से गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को यहां कहा कि उनकी टीम में ऐसे बल्लेबाज है जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदल सकते है. राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में छह विकेट पर 165 रन बनाये के बाद लखनऊ की पारी को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. लखनऊ की टीम ने एक रन दो और फिर 14 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मैच में शानदार वापसी की लेकिन लक्ष्य से तीन रन दूर रह गये.
राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमारे पास ऐसी टीम है जो कभी मुकाबले से बाहर नहीं होती. हम शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद भी जीतने के बारे में सोच रहे थे. हमें बीच के ओवरों में अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. आखिर में स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की.' उन्होंने 17 गेंद में नाबाद 38 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को बल्लेबाजी में आठवें क्रम पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘स्टॉयनिस को बाद में भेजने का फैसला इसलिए किया था क्योकि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में हम उस मुश्किल समय को निकालना चाहते थे.'