दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मालदीव में वॉर्नर और स्लेटर के बीच हुई झड़प? दिग्गज बल्लेबाज ने खुद बयान देकर तोड़ी चुप्पी - IPL Latest News

निलंबित सत्र के शुरुआती मैचों में सनराइजर्स की कमान संभालने वाले वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने हालांकि इस तरह की घटना से इनकार किया है.

warner and slated deny late night fight in maldives
warner and slated deny late night fight in maldives

By

Published : May 9, 2021, 12:02 PM IST

मालदीव: स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर ने यहां एक बार में नशे की हालत में झड़प की खबरों से इनकार किया है.

निलंबित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माले में कुछ दिन के लिए रुके हैं जहां से वे स्वदेश के लिए उड़ान लेंगे.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताज कोरल रिसॉर्ट में पृथकवास के दौरान तीखी बहस के बाद वॉर्नर और स्लेटर के बीच देर रात झड़प हुई.

निलंबित सत्र के शुरुआती मैचों में सनराइजर्स की कमान संभालने वाले वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने हालांकि इस तरह की घटना से इनकार किया है.

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

एक ऑस्ट्रेलिायई वेबसाइट ने स्लेटर के हवाले से कहा, "इन अटकलबाजियों में कुछ भी ठोस नहीं है. डेवी (वॉर्नर) और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच झड़प की संभावना शून्य है."

वॉर्नर ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे नहीं पता कि आपको इस तरह की चीजें कहां से मिलती हैं. जब तक आप यहां नहीं हो और आपको कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलता तब तक आप कुछ भी नहीं लिख सकते."

उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं हुआ."

KKR के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हुए कोरोना से संक्रमित

वॉर्नर और स्लेटर 39 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के दल का हिस्सा हैं. इन्हें गुरुवार को चार्टर्ड विमान से मालदीव लाया गया और इसका भुगतान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने किया.

आईपीएल में कमेंटरी कर रहे स्लेटर अन्य लोगों से पहले भारत छोड़कर मालदीव आ गए थे. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है.

स्लेटर ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने भारत से ऑस्ट्रेलिया लौटने वालों को सरकार की जेल की सजा और जुर्माने की धमकी को 'अपमानजनक' करार दिया था और कहा था कि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हाथ .खून' से सने हैं.

मॉरिसन ने स्लेटर की प्रतिक्रिया को 'बेतुका' करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details