दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virender Sehwag on Rohit Sharma: रोहित का बल्ले से संघर्ष मानसिक है, तकनीकी नहीं - tata ipl 2023

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बचाव किया है. इस खबर में जानिए सहवाग ने रोहित को लेकर क्या बयान दिया है...

virendra sehwag and rohit sharma
वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा

By

Published : May 9, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में पिछले एक दशक में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से दो विराट कोहली और रोहित शर्मा मंगलवार को आमने-सामने होंगे. लेकिन दोनों प्रतिष्ठित बल्लेबाज चल रही प्रतियोगिता में विपरीत यात्रा से गुजर रहे हैं. रोहित इस सीजन में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन विराट शानदार फॉर्म में हैं और तेजी से रन बना रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, 'रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं. मेंटल ब्लॉक है. उनकी बल्लेबाजी तकनीक से कोई दिक्कत नहीं है. उनके दिमाग में कुछ भ्रम चल रहा है. लेकिन जिस दिन वह चलेंगे, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेंगे'.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने लगातार रन बनाने के लिए कोहली की तारीफ की और इसे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली में हमेशा रन बनाने की ललक रही है. आप एक सीजन, दो या तीन सीजन में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो इसका श्रेय आपकी मेहनत के परिणाम को जाता है. विराट ने पिछले 15 सालों में जो किया है वह वाकई काबिले तारीफ है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने दावा किया कि मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज भ्रमित दिखते हैं और उन्हें सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से सीखने की जरूरत है. फिंच ने कहा कि 'मुम्बई का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भ्रमित लग रहा है कि वे बहुत जोखिम उठा रहे हैं. वे सभी गेंदों को हिट करना चाह रहे थे. उन्हें रुतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिए, वह बीच में इतने शांत रहते हैं और ढीली गेंदों को हिट करते हैं'.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढे़ें - 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀 : जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details