नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है. एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई ने आकाश मधवाल की बदौलत जीता है. इस मैच में आकाश को जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने भी लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट झटकर साबित कर दिखाया. मुंबई की जीत के बाद आकाश मधवाल खूब वाहवाही लूट रहे हैं. उन्हें अब दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बधाई दे रहे हैं और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आकाश की आक्रमक गेंदबाजी की सराहना जोरो-शोरों से हो रही है.
दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके लिखा कि आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मैच में 5 विकेट लिए हैं. इससे पहले आकाश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. उसके बाद उन्होंने आखिरी लीग गेम में यह कारनामा किया है, जो कि करो या मरो का खेला था. नए खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुशी होती है. इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन कई अनुभवी लोगों के लिए शानदार रहा है. इस सीजन में कई नए लोगों ने बड़ी छाप छोड़ी है. इसके साथ ही सहवाग ने आकाश को मुंबई को शानदार जीत दिलाने की बधाई दी है. इसके साथ ही सहवाग ने कहा है कि क्या मुंबई लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने के बाद आईपीएल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी?
जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले ने की तारीफ
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आकाश मधवाल को कमाल के प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. बुमराह ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके आकाश की तारीफ की है. बुमराह ने लिखा कि 'आकाश ने क्या जादू चलाया है. मुंबई को शानदार जीत के लिए बधाई'. इसके साथ ही दिग्गज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आकाश द्वारा उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने पर मधवाल का स्वागत किया है. क्योकिं अब आकाश 5 विकेट झटकर अनिल कुंबले के 5-5 के क्लब में शामिल हो चुके हैं. कुंबले ने आकाश को हाई प्रेशर वाले खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.