नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी की चर्चा जोर-शोर तरीके से हो रही है. एक ओर जहां पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए खेलते हुए शुरुआती दो मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, तो वहीं शुभमन गिल ने उनसे बेहतर बल्लेबाजी की है. ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल अपने इसी तरह के प्रदर्शन से टीम इंडिया के तीनों फॉरमेट में ओपनर के रूप में खेलने का स्थान पक्का कर चुके हैं, तो वहीं पृथ्वी शॉ अभी भी संघर्ष करने के साथ साथ विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं.
इसलिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने एक वेबसाइट में चर्चा के दौरान शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पर चर्चा की और उम्मीद जतायी कि पृथ्वी अपने साथी शुभमन से कुछ न कुछ जरूर सीखेंगे व आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने अबकी बार यह उम्मीद जताई है कि पृथ्वी शॉ अपना फोकस सुधारेंगे व आईपीएल में मिले इस मौके को शुभमन की ही तरह भुनाएंगे. नहीं तो करियर पर सवालिया निशान लगने लगेगा और हो सकता है कि अगले सीजन में उनको टीम से भी बाहर होना पड़े.
आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने इस बात पर चर्चा की कि पृथ्वी शॉ और शुभमन टीम इंडिया की अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में साथ साथ खेले थे और शुभमन गिल के पहले पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला, लेकिन वह अपने इस मौके को लंबे समय तक भुना नहीं पाए, जबकि उनके काफी दिनों के बाद टीम में शामिल हुए शुभमन गिल ने टेस्ट टीम के साथ-साथ वनडे और टी-20 मैचों में भी अपना स्थान पक्का करने की कोशिश की है और सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.