नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस से हराने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गई. इसके साथ ही आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. आरसीबी के लिए सोमवार का दिन काफी निराशाजनक रहा. मंगलवार को 23 मई को RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने फैंस और टीम के लिए एक प्यारा सा संदेश भी दिया है. इसके साथ ही किंग कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम के सभी साथियों और आरसीबी प्रशंसको का समर्थन और प्यार देने के लिए धन्यवाद भी किया है.
विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टीम आईपीएल 2023 से निराशाजनक रूप से बाहर होने के बाद अगले सीजन में मजबूती से लौटेगी. शुभमन गिल के 52 रनों पर नाबाद 104 रनों से रविवार को गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा कर उसे टूनार्मेंट से बाहर कर दिया है. इस सीजन में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में सात शतक पूरे किए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान आईपीएल से टीम के बाहर होने के बाद भी अपने मनोबल को ऊंचा रखते हैं. लेकिन कोहली ने टीम और सभी प्रशंसकों भरोसा दिलाया है कि अगले सीजन में आसरीबी और मजबूती के साथ वापसी करेगी.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पूरी आरसीबी टीम का एक फोटो है, जिसमें विराट कोहली भी सभी साथियों के बीच में बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरे फोटो में आरसीबी के सभी साथी सर्कल बनाकर एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. इस तस्वीन में विराट ने 'Thnak You' लिखा है. इस पोस्ट को कोहली ने प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा है कि इस सीजन में कुछ अच्छे पल थे. लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए. लेकिन हमें अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए. हम अपने फैंस का हमारा समर्थन करने के लिए आभारी हैं. कोच, प्रबंधन को भी धन्यवाद और मेरे साथियों हमारा लक्ष्य मजबूती से वापसी करना है.