नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का 60वां मैच खेला गया. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से हराकर करारी मात दी. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
40 रन पर ऑलआउट हो जाती राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गदगद हैं. आरसीबी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया गया है जिसमें टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जश्न मना रहे हैं और इस जीत को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी वीडियो में विराट बोल रहे हैं कि, 'अगर मैंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी की होती तो वे 40 रन पर ऑल आउट हो जाते'. विराट के इस बयान से साफ है कि विराट को आरसीबी के आईपीएल इतिहास में सबसे कम 49 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड पर मलाल है और वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड के धब्बे को आरसीबी से हटाना चाहते हैं.