दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli को आरसीबी के आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर मलाल, बोले- राजस्थान के खिलाफ अगर मैं बॉलिंग करता तो... - टाटा आईपीएल 2023

रॉजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत हासिल की. मैच के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मलाल जताते हुए कहा है कि मैच में अगर वो गेंदबाजी करते तो....

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : May 15, 2023, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का 60वां मैच खेला गया. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से हराकर करारी मात दी. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

40 रन पर ऑलआउट हो जाती राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गदगद हैं. आरसीबी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया गया है जिसमें टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जश्न मना रहे हैं और इस जीत को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी वीडियो में विराट बोल रहे हैं कि, 'अगर मैंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी की होती तो वे 40 रन पर ऑल आउट हो जाते'. विराट के इस बयान से साफ है कि विराट को आरसीबी के आईपीएल इतिहास में सबसे कम 49 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड पर मलाल है और वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड के धब्बे को आरसीबी से हटाना चाहते हैं.

आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम है आरसीबी
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मात्र 9.4 ओवर में 49 रन पर सिमट गई थी, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा और तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया है. दोनों ही बार उसका सामना आरसीबी के साथ ही था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स 58 और 59 रन पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें - Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal : जीरो पर आउट होने के बाद कोहली से बैटिंग टिप्स लेते दिखे यशस्वी जायसवाल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details